दोस्तों जब भी हम लोग किसी से बात करते हैं और उसी समय कोई दूसरा वक्ति कॉल करता है तो हम लोगों के मोबाइल में आने वाले कॉल के बारे मे नही बताता है । जिस से हम लोगों को पता ही नहीं चल पाता है कि कोन हमे कॉल कर रहा है ।
जब हम लोग किसी से बात करते हैं और उस समय किसी का Emergency Call आ जाए और हम लोगो को पता ना चले । तो बहुत कुछ हो जाता है । ओर हम लोगों को पछताप होने लगता है और अपने आप में क्रोध आने लगता है । कि हमे क्यों नहीं पता चला ।
Phone par kisi se baat karte samay koi dusra call aaye to pata nahin chalta
तो दोस्तों आप भी किसी से बात करते हैं और उसी समय में आने वाले कॉल का पता ना चल रहा है तो आप इस समस्या को किस प्रकार से दूर कर सकते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दिया जायेगा । तो आप हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो करें तो चलिए शुरू करते हैं ।
Read more - Power Button Dabane se call cut ho jata hai ?
स्टेप.1 आपको अपने Mobile के सैटिंग में जाना है और Search के ऊपर क्लिक कर call Waiting Search करना है । ओर उस पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.2 अब आपको Sim card Salect करना है जिस Sim card के ऊपर कॉल आने पर नही बता रहे हैं ।
स्टेप.3 अब Call Waiting का ऑप्शन मिलेगा जो Off होगा तो उसे ON कर देना है । जैसा आप देख सकते हैं ।
स्टेप.4 अब नीचे में Turn On का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर Turn On कर देना है जिसके बाद आपके Mobile में Call Waiting का ऑप्शन चालु हो जायेगा ।
निष्कर्ष
दोस्तो जब आप अपने Phone के Setting के अंदर Call Waiting का ऑप्शन चालु करते हैं तो आपके Phone में आने वाले सभी कॉल के बारे में बताया जायेगा । ओर जो वक्त्ति आपके पास कॉल करेगा उसी दुसरे कॉल पर Busy बताया जायेगा ।
उम्मीद करता हूं कि अगर आप हमारे इस पोस्ट को पुरा पढ़े होंगे तो आपके Call वाले समाया सही हो गया होगा । फिर भी आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई भी सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment