Phone Pay UPI Pin Number Change kaise karen - दोस्तों Phone Pay UPI ऐप क्या है इसके बारे में आप जानते हैं लेकिन आपको बता दूं कि हम लोगों को Phone Pay का UPI Pin Number तभी Change करना पड़ता है । जब कोई UPI का Password जान जाता है ।
Upi Pin Number तभी Change करना पड़ता है जब कोई UPI Pin Number जान जाते हैं । लेकिन ऐसे में आप UPI Pin Number Change नही करते हैं तो दूसरे लोग भी आपके UPI से पैसे निकाल सकते हैं । इसलिए UPI Pin Safe रहना बेहद ही जरूरी है ।
Phonepe upi pin kaise change kare
Phone Pay UPI Pin Number Change करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप के पास Atm Card होना चाहिए । यानि कि अगर आप Phone Pay में SBI , Bank Of India किसी भी बैंक से Phone Pay यूज कर रहे हैं उसका atm card आपके पास होना चाहिए
Read more - Delete photo video recovery kaise karen ?
स्टेप.1 Phone Pay UPI Pin Change करने के लिए आपको Phone Pay app में जाना है और Profile Icon यानी लोगों पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 अब आपके Phone Pay में जीतने भी Bank Account Add होगा वो सब Show हो जायेगा । आप जिस भी Bank account का Pin Change करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.3 bank account Salect करने के बाद आपको account number , IFSC Number दिखाई देगा उसके नीचे में UPI Pin का ऑप्शन मिलेगा उसके सामने Change Pin Reset का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.4 अब आपके Atm Card का Number , CVV Number ओर Expairy Date डालना है और Submit पर क्लिक करना है ।
स्टेप.5 अब आप जिस भी Pin को सेट करना चाहते हैं वो Pin आपको डालना है आपके Phone Pay में UPI Pin Change हो जायेगा । ओर अब आपको कोई भी दिक्कत नहीं होने वाले हैं ।
निष्कर्ष
दोस्तों आप इसी प्रकार से Google Pay , Phone Pay ओर Paytm जेसे UPI App का Pin Number को Change कर सकते हैं और उसे बदल सकते हैं साथ ही आपको बता दूं कि आज के समय में किसी के उपर भरोसा नहीं करना चाहिए
क्योंकि जिसके उपर आपको भरोसा है वही आपको नुक्सान करने के पिछे लगा होता है । इसलिए आप अपने Bank account को Safe रखे । एक बार किसी को आपके bank account के बारे मै पता चल जाता है तो इस से आपको बार - बार नुकसान ही होता है ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा अगर आपके मन मे किसी भी प्रकार के कोई भी सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । क्योंकि हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं हमारे साथ जुडे रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment