बच्चों के हाथ म mobile phone देना देखिए कितना खतरनाक हो सकता है। सन 2016 भारत में Internet का एक ऐसा बूंद जिसके वजह से सभी के सभी हाथ मे एक Smartphone ओर 3 महीने का free Internet आने लगा तो फिर लोगो के लिए बहुत अच्छा होने लगा।
तो फिर क्या हुआ महामारी जिसके बाद तो हर काम mobile से ही होने लगा छोटे - छोटे बच्चे जिन्हें ठीक से मोबाइल चलाना नही आता था। वो भी Online class करके शिचित होने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सायद आपको पता नहीं कि आप इस mobile phone के वजह से कैसे - कैसे side Effect हो रहे है।
आज आपको में इस पोस्ट में कुछ ऐसे सचि घटना बताने वाले है जो वाक्य में इंसानियत को सर्मशार कर देगी। रिस्तो को तार - तार कर देगी । आप सोच भी नही सकते कि एक mobile phone क्या कर सकता है। आये आपको पढ़ाते हैं। कि इस mobile phone ने कैसे एक भाई बहन के रिस्तो को तार - तार कर दिया ।
बच्चों पर मोबाइल फोन के हानिकारक प्रभावों । मोबाइल फोन का विद्यार्थी जीवन पर प्रभाव । बच्चों के हाथ मे mobile देना पढ़िए कितना खतरनाक हो सकता है?
ये सचे घटना Maharashtra के वर्धा जिला के है। वर्धा जिले में एक छोटे से गाँव है। जहाँ पर एक परिवार की 6 लोग रहते थे। इस परिवार में दादा - दादी , माता - पिता , 13 साल का एक बच्चा ओर 15 साल की एक लड़की थी। आर्थिक हालात ठीक ना होने के वजह से परिवार को मेहनत मजदूरी करके ही अपना जीवन गुजारना पड़ता था।
लेकिन इसी तरह एक वक्त की बात है इन्हें Constant काम के लिए राजस्थान के अल्बर्ट जिले बुलाया गया । पूरा का पूरा परिवार वर्धा को छोड़ कर आ गए राजस्थान के अलबर जिला पहुच गया । वहा पर उन्होंने किराया पर मकान लिया और मेहनत मजदूरी करके घर चलाने लगे। अब हर रोज माता - पिता मजदूरी के लिए निकल जाते थे। घर मे रह जाते थे।
दादा - दादी , ओर पोता - पोती , अब दादा - दादी की उम्र इतनी हो चुकी थी। कि वह चल नही पाते थे। इसलिय वह एक जगह पर ही बैठा रहते थे। महामारी के दौरन के उस वजह से देश भर के सारे school बंद थे। इसलिए दोनों बच्चे mobile phone पर ही online classes पढ़ने की कोशिश में लगे हुए थे।
फिर एक समय ऐसा आया कि पूरी परिवार की जिंदगी बदल गयी। एक दिन दादी की नजर पोती के पेट पर पड़ी अजीब सा बड़ा हुआ पेट दिख रहा था। उनको सक हुआ दादी उम्र दराज थी। इसलिए उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि सायद बच्चे के साथ कुछ गलत हुआ है सायद वो गरवती तो नही है।
हालकि उस समय तो कुछ नही कही। लेकिन शाम को जब उसका बेटा घर आया उन्होंने सब सबसे पहले अपने बेटे से कहाँ की तुम्हारी बेटी की साथ कुछ गलत हुआ है। उसने बड़ा हुआ पेट को कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। परिवार वालो ने जब बेटी की पेट को देखा तो उन्हें ऐसे ही महसूस होने लगा ।
खेल - खेल में गर्ववती हुई सगी बहन माँ बनेगी या होगा गर्वपात
अगले ही दिन पूरा का पूरा परिवार उस 15 साल के बच्चे को लेकर Ultrasound centar पहुचा । जांच के बाद पता चला कि बच्चे पूरे 6 महीने की गर्ववती है। ये बात पूरे परिवार के लिए सदमे से कम नही थी। देखते ही देखते मामला police तक पहुँच गया और police ने उसकी जांच शुरू कर दिया ।
Police को सक हुआ कि सायद किसी अनजान व्यक्ति है। बच्चे के साथ गलत किया है। लेकिन ऐसा कुछ भी सामने नही आया police ने हर एंगल से तलाशने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ कुछ भी नही लगा । आखिर कर बदनामी की डर से परिवार ने राजस्थान अलबर जिले को छोड़ दिया और वापस अपने गाँव वर्धा पहुँच गया।
लेकिन जब वर्धा पहुचे तो अचानक बच्ची की पेट मे दर्द हुआ तुरंत वो उसे हॉस्पिटल लेकर के गये । तब जाकर के पता चला कि बच्चा पेट मे खराब हो चुका है। उसे तुरंत डिलीवरी करवाना जरूरी था। नही तो बच्चे की जान को खतरा था। लेकिन जब हॉस्पिटल वालो ने देखा कि 15 साल की बच्चे की डिलिवरी करवानी है। तो इनके लिए उन्होंने सबसे पहले police ठाणे में उसकी सूचना दिया ।
क्योकि police बिना सूचना दिए किसी नायबल्कि के डिलीवरी कराने या गर्पात कराना जुर्म है। इसलिए मामला तुरंत police चौकी तक पहुच गया । police को जैसे ही इसके बारे में पता चला उसने ठान लिया कि वो इनके तहत तक जाकर ही रहंगे।
पता कर के ही रहेंगे की इसके पीछे कोंन है। Maharashtra Police लगातार अपने जांच में लगी । बच्चे से कई बार पूछा गया लेकिन वो कुछ भी नहीं बता रही थी। उसे पता ही नही था। कि उसके साथ क्या हुआ है। कई बार पूछताछ करने के बाद police ने पूछा कि बेटा तुम्हारे साथ कभी ऐसा हुआ है। कि आज से पहले कभी भी नही हुआ है।
तो जाकर उस बच्चे ने अपने जुबान खोली ओर उसने बताया कि माता - पिता मजदूरी करने के लिए चले जाते थे। घर मे दादा - दादी रहते थे। लेकिन वो इतने बूढ़े हो चुके थे। कि वो ज्यादा चल फिर नही पाते थे।
भाई ने किया अपने सगी बहन को प्रग्नेंट
इस बीच मे महामारी के दौर चल रहा था हम दोनों भाई बहन एक ही mobile में पढ़ाई करते थे। परिवार गरीब थे इसलिए दूसरे mobile नही खरीद सकते थे। इसी तरह एक दिन दोनों भाई बहन घर मे बैठ कर रहे थे। तभी अचानक उनकी mobile screen पर एक अजीब से video Add शुरू हो जाता है।
असल मे ये video add असलिस website का था। लेकिन बच्चों के लिए बिल्कुल नया था। उन्होंने सब कुछ भी नही देखा था। इसके बाद वो दोनों उस Ads पर क्लिक कर देते है। वो Sexy video को देखने लगते है। इन बच्चों को ऐसा लग रहा था। कि वो दोनों वापस में खेल खुद रहे है। इसी वजह से अपने दोनों भाई बहन उस video को देखकर बिल्कुल वैसा ही करने लगा ।
जैसा उस video में दिखाया जा रहा था । दोनों को ये काम करके अच्छा लगा । जिसके बाद यह हर रोज की बात हो गयी । दोनों कब दोनों हर रोज उस website को खोलते थे। और जैसे के जैसे उसमे दिखाया जाता था । वैसा वैसा करते थे । इन्हें पता नही था । कि आखिर ये क्या है ये लोग ऐसा क्यो कर रहे है। इससे क्या - क्या हो सकता है।
घर मे इसके बारे में किसी को पता भी नही चला आखिर कर भाई से सगी बहन गर्ववती हो गया । लेकिन जब police वालो को इस मामले के असलियत पता चली तो उनके भी होश उड़ गए। police वालो को समझ में नही आ रहा था। की आखिर करे तो क्या करे। क्योकि दोनों ही बच्चे छोटे थे।
माशूम थे उन्हें पता ही नही था कि वो जो कर रहे थे। वो असल मे जुर्म है। लेकिन अब क्या किया जाए । जुर्म तो हुआ है। लेकिन अनजाने में इसके वजह से police इस पर करवाई कर रही है। देखना ये है कि इसका क्या नतीजा निकालकर आता है। हालांकि इस घटना में दोनों बच्चे कच्ची उम्र के थे ।
माशूम थे जुर्म के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता था लेकिन क्या आप जानते है। की हमारे भारत मे ऐसे भी कुछ लोग है। ऐसे भी भाई बहन है। जिन्हें जान बूझ कर इस जुर्म को किया । जान बूझ कर एक दूसरे के साथ संभंध बनाया और शादी भी कर लिया । आपको जानकर ये बात हैरानी जरूरी होगी। लेकिन ये सच है। क्योकि ये घटना फिलहाल कुछ समय के बात है।
सगे भाई ने बहन से शादी रचाई ?
रिश्ते को तार तार करने वाले ये घटना भोजपुर जिले की है। एक वक्त की बात है। जब घर मे बेटी नही मिली तो पिता बहुत ज्यादा परेशान हो गए उन्होंने उनके सारे दोस्तो को phone कर लिया लेकिन किसी को भी उनके बेटी के बॉर्डर में कुछ भी नही पता चला था। थक हार के police थाने में उसकी सूचना दे दी।
Police वाले उनकी खोज बिन में लग गए । अगले दिन बेटी खुद थाने पहुंच गए । उसने police वालो को बताया कि उसने घर से भागकर शादी कर ली है। हालांकि भाग कर के शादी करना कोई गलत बात नही है। ऐसा मामला हर रोज देखने को मिलता है। लेकिन ये मामला police वालो के लिए अलग है।
Police वाले ने जब पूछा तुमने किस्से से शादी किया है। उसने बताया कि उसने अपने भाई से ही शादी कर लिया । इस बात को जानने के बाद police वालो को होश उड़ गए । दोनों नाबालिक थे। police वालो को समझ मे नही आ रहा था। कि करे तो क्या करे । उन्होंने लड़की से पूछा कि ये सब कैसे हो गया ।
लड़की ने बताया कि एक बार गलती से भाई से शारीरक संबंध बन गया । जिसके बाद वो गरवती हो गयी। लेकिन इस बात को हम घरवालों को नही बता सकते थे। और नही हम एक दूसरे से अलग रह सकते है। इसलिए उन्होंने घर से भाग कर शादी कर लिया ।
लेकिन police वालो को कुछ समझ मे नही आ रहा था। कि ये मामला सभी बाकी मामलों से अलग था । ये दोनों नाबल्कि थे। लेकिन इन दोनों ने समाज को तार - तार करने वाले घटना को अंजाम कर दिया । आखिर कर ये मामला cot तक पहुचा । cot में जब इस मामले की सुवाई हुए तो जज को भी लगा ।
जो कुछ भी हुआ है गलत हुआ है। क्योकि अगर रिस्तो को तार -तार करने वाली घटना को मंजूरी देंगे । इन्हें बिना सजा दिए ऐसे छोड़ दिया जाए । तो समाज मे गलत काम करेंगे । इसी वजह से जज ने दोनों को सज़ा सुनाई ओर आज भी ये लंबे जेल यात्रा काट रहे है।
देखा जाए तो ये दोनों ने किया इसके माता पिता को समाज मे जो बदनामी झेलनी पड़ी तो इसका कल्पना नही कर सकती थी। सबसे बड़ी बात ये है। कि इंसान आज जानवर से भी बेहतर हो चुका है। जानवर भी अपने माँ के पेट से जन्मे अपने बहन के साथ गलत नही करता है।
लेकिन जरा इन जैसे लोगो को देखिए । अपनी बहन के साथ गलत करने में एक बार भी नही सोचते है। क्योकि दुनिया मे भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना गया है। सच कहें तो भारत मे ये mobile internet कई लोगो के लिए चमत्कार साबित हुए है। लेकिन समाज के लोगो के लिए सराफ से कम नही है।
बच्चों का दिमाग बहुत ज्यादा कोमल होता है जो देखते है बिल्कुल वैसे ही करते है घर मे अपने बच्चे को mobile phone दे देते है। ये सोच कर की वो पढ़ाई कर रहे है। लेकिन इस तरह के असलिसल ads इन बच्चों को किस रास्ते पर ले जाते हैं। ये हम नही समझ पाते हैं।
दोस्तो share करे ये पोस्ट अपने दोस्तों के पास ताकि आपके भी दोस्त अपने बच्चों को mobile phone ना छूने दे। और बच्चों को mobile से दूर रखें । तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते है। फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक हमारे blogg के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो का दिल से धन्यवाद ,,,
मोबाइल देखने से कौन सी बीमारी होती है?
ज्यादा मोबाइल देखने से क्या होता है?
रात में मोबाइल चलाने से क्या होता है?
1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?
बच्चे को मोबाइल देना चाहिए
बच्चों पर मोबाइल फोन के हानिकारक प्रभावों
मोबाइल देखने से क्या होता है
मोबाइल देखने से क्या नुकसान होता है
छोटे बच्चों पर स्क्रीन टाइम के हानिकारक प्रभाव
मोबाइल से बीमारी
मोबाइल के खतरे
बच्चों पर इंटरनेट के हानिकारक प्रभावों
मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव पर निबंध
मोबाइल फोन का विद्यार्थी जीवन पर प्रभाव
No comments:
Write comment