Monday, March 4, 2024

Cyber Crime complaint online ? | cybercrime.gov.in track


Phone पर बात करते हुए रहे सावधान बात चीत के दौरान अगर आती है। दूसरी call तो सतर्क रहना जरूरी है। क्योकि आपके एक गलती से आपका bank account ख़ाली हो जाता है। सरकार और banko ने भले ही कड़े नियम बना लिये हो। 

Cyber Crime complaint online ? | cybercrime.gov.in track

लेकिन जालसाज डिजिटल दुनिया मे धोखेबाजी ओर ठगी के नए - नये तरीक़े आजमा रहे हैं । एक phome call से ही hackers bank खाता खाली कर रहे है। 


Cyber Crime complaint online ? | cybercrime.gov.in track

इन्ही जालसाजों से बचने के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है। लोगो को cybercrimes के लेकर जागरूक करने के लिए गृहमंत्री ने Cyberdost नाम से एक app तैयार किया गया है। जो डिजीटल युग मे आपको जालसाजी के मामलों में मदद करेंगे।


Read more :- Whatsapp ko hack home se kaise bachaye ?


Read more :- Hacker mobile ko hack kaise karta hai?


Read more :- Duniya ka sabse khatarnak hacker ?



ओर इसी के जरिये सरकार ने Alrts भी जारी किया है। जिसके मुताबिक OTP को Call के जरिए भी चुराया जा सकता है। इसलिए आपको बेहद सावधान रहने के जरूरत है। सरकार ने सलाह दी है। कभी भी phone पर किसी अनजान से बात करते हुए । 


कोई और call को ना जोड़े । call मर्ज होने के बाद Hackers OTP जानकर आपका account hack कर सकता है। sosial media पर Twitter , facebook , इत्यादि पर कभी भी अपने निजी जानकारी शेयर ना करें। phone करके कोई भी kyc इत्यादि के नाम पर आपकी निजी account की जानकरी आधार इत्यादि पूछे । 


Cyber Crime Helpline number

Otp मांगे तो बिल्कुल ना बताये । ओर कभी कर भी ऐसा हो जाये । तो 155260 जो कि गृहमंत्रलय के Helpin number है। उस पर सूचना दे। आपके पैसे को वापस दिलवाने में मदद की जायेगी । 

www.cybercrime.gov in hindi

Internet की दुनिया लोगो को फायदे तो पहुचा ही रही है । लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है । cybercrimal नए- नए तरीकों से लोगो को चुना लगा रहे है। और महामारी के दौर में लोगो ने online Transfer डिजिटल पेमेन्ट करना भी ज्यादा किया है। 


Read more :- mobile ko hack hone se kaise bachaye ?


Read more :- Ethical hacker kaise bane


Read more :- Ethecal hacker kya hota hai ese kaise sikhe ?

ऐसे में सतर्क होना बेहद जरूरी है। चंद मिनटों में कोसो दूर बेठे ठग आपके खाते को खाली कर सकते है। इसलिए अनजान लोग देंगे। आकर्षण आफर ओर अनजान call से सावधान रहें । और अगर आप कभी भी किस ठगी का सिखार हो जाते है। 


cybercrime.gov.in 

तो cyber crime.gov.in पर पाए । जाकर वहां पर आप अपना सिखायत को दर्ज करे । ताकि आपके सहायता गृहमंत्रलय द्वारा आपके मदद कर सके।और दोस्तो एक बात और हमेशा धयान रखे । डिजिटल पेमेंट्स करते वक्त otp number किसी से भी शेयर ना करे।


अपने Bank account को safe कैसे रखे ? 

अपने bank खाते की जानकरी किसी को भी ना दे। अगर आप किसी बैंक खाते ATM card , Credit Card के जानकरी किसी से शेयर करते है। तो आपका खाता खाली हो सकता है। इसलिए जागरूक रहे । सावधान रहें । 


Computer / Laptop ko hack hone se kaise bachaaye ? 

दोस्तो मेघड़ीवार वापस आ गया है। जो पहले कभी पुराने लोगो को जो उस time में internet को यूज़ करते थे। उनसब लोगो को ये पहले बहुत effect किया था इसने लोगो के computer को lock कर दिया था । और data खत्म कर दिया था । तबाह कर दिया था इसका data । 


तो दोस्तो ये फिर से वापस आ चुका है। ओर बहुत smart तरीके से वापस आये है। इससे कैसे बचना है। कैसे आपको Google chormme को ओर अपने Age Brower को update नही करना है। यही बताने वाला हूं। 


Google fake update ? 

आप कोई भो brower को सर्फ कर रहे है। तो एक update का page खुलता है। जिसमे बोलता है। की आपका Google जो है। या जो आपका age brower है। वो Outet हो गया है। उसे update करो। 


जब आप उसे Update करने का buttom दबाओगे । तो एक package download होगा । जिसका नाम होगा । APpx इस चिज से अगर कोई चीज download हो रही है। 


तो दोस्तो पहली बार तो आपको click करना नही है। और जो लोग click करेगा । वो फस जाएगा । जब आप उस पर क्लिक कर लेते है। Package को update करने के लिए जो कि fake page से पॉप - पॉप आएगा । 


Fake website se kaise bachhe ? 

आज कल google chromme ओर age में ऐसे पॉप - पॉप आये है। जो लगता है। Systm के ही पॉप - पॉप है। sysmtem के ही window है। लेकिन ध्यान देना की Google Chormme ओर age मेनुवाली अपने Softwear को update करने का ओपंसन नही देता है। 


वो ओतमेटिक उनके sarver से होते है। या आपको ज्यादा प्रॉब्लम लगती है। तो आप अपने brower को फिर से नया install कर लो। अब जब ज्यादा प्रॉब्लम हो जाता है। तो फिर से Google chromme Install हो जाता है। लेकिन ये package करके install करके मत करना ।


Appx Package kya hota hai ? 

अगर आपने कर लिया Package को download कर लोगे तो क्या होगा मालूम है आपको आपका Computer धीरे - धीरे lock होना शुरू हो जाएगा । उसके अंदर जितना भी Data है। वो सब Lock हो जाएगा । सब lock हो जाएगा । खुलेगा नही फिर वो आपके Game , आपके C - Drive का सारा सामान सब lock हो जाएगा । 


उसके बाद आपको एक Notepad खुल जायेगा । और लिखा होगा । कि आपका पूरा computer lock कर दिया गया है। Ransomware दो । आणि फिरौती दो।  bitcoin दो इतने का तभी खुलेगा । अब जिन लोगो के computer में कोई इम्पोर्टेड चीज नही है। उन लोगो को क्या फर्क पड़ता है। 


पूरा clean मार देगा । लेकिन जिन के बहुत ही इम्पोर्टेड file थी । पुराने photos थे । बहुत कीमती - कीमती चीजे थे । memory थी । उन लोगों का भाई तो तबाह हो गया। जज्यादातर केसेस में इनको bitcoin दे भी देते है। तब भी ये आपके computer को Unlock नही करते है। 


Appx Package se bachne ka upay ? 

वो एक बार Lock हो गया हो गया । वो Unlock नही होता है। चला जाता है। सबकुछ सिर्फ एक click की गलती से तो ये मेग्नीबर बहुत खतरनाक है। इससे बच कर रहिए । किसी भी Brower के पॉप - पॉप पर क्लिक मत कीजिए । कोई भी package install करके Mobile या computer को Update मत कीजिए । 


ओर अगर आप Andorid phone आणि Smartphone यूज़ कर रहे है। तो आप Playstore से Apps को Update करिए । 


तो दोस्तो उम्मीद है  कि ये पोस्ट आपको काफी कुछ सीखा दिया होगा । तो दोस्तो अगर आपके मन मे कोई सवाल है। तो comment box में जरूर बताये । ओर अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे । ताकि सभी लोग hacker से बच सके।


तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही अब हम चलते है। फिर मिलेंगे नई जानकरी के साथ तब तक हमारे blogg के अंत तक बने रहने के लिए कप शभी लोगो को दिल से धन्यवाद ",,,,,,,,,


साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर राजस्थान । साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर UP । indian cyber crime phone number : 1800 209 6789 । Cyber Crime Helpline number । Cyber crime WhatsApp number । साइबर क्राइम हिंदी । Cyber crime Helpline number UP । www.cybercrime.gov in hindi । Cyber Crime complaint online । Cyber Crime Reporting Portal । Cyber Crime Reporting portal India । cybercrime.gov.in login । Cyber crime complaint form । cybercrime.gov.in track


No comments:
Write comment