Friday, December 29, 2023

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?

 

दोस्तो क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है ऐसा आपने कई बार टेलीविजन पर सुना होगा, लेकिन यह नमक वाले हल्दी टूथपेस्ट कई बार हमारी दातों में कीड़ा लगने से नहीं बचा पाते। कई बार हमारी लापरवाही होती है ।

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?

और आखिर में खराब टूथ पेश ओर लापरवाही के कारण हालत यह हो जाती है कि हमें अपने दांत निकलवाने पढ़ते हैं ये हमें  अपने दांत भी हटवाने पड़ जाते हैं। आज के इस पोस्ट में बात करेंगे कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिन्हें अपनाने के बाद 99%  कीड़ा पर काबू पा सकते हैं । और आपके दातों को हटाने की नौबत शायद ही आएगी,


दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?

एलोवेरा अमृत का पौधा कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योकि इसमे बहुत सारे ऐसे गुण पाए जाते हैं। जो कि इंसानों के लिए लगभग 90% रोगों को खत्म कर सकते हैं। दांतो पर भी एलोवेरा काफी अच्छा काम करता है। इस उपाय को आजमाने के लिए एलोवेरा का पौधा ले और उसके अंदर की जेली को निकाल कर अपने दांतों पर रगड़े । 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


अगर आप इस चेली में नमक मिला सके तो और भी बेहतर होगा। इस चेली को रगड़ने के बाद लगभग 10 मिनट तक ब्रश करें और ऐसा आपको लगातार तकरीबन 10 दिनों तक करना है। इस बीच आपको फायदे नजर आने लगेंगे । 


Read more :- दांतों के पीलेपन को दूर कैसे करें ?


अगर इसके बाद भी आपको फायदा नहीं होता तो आप या तो दूसरे उपाय आजमा सकते हैं या इसके बीज खराब हो गयी हो ।  तो डेंटिस्ट के पास जाना सबसे ज्यादा सही रहेगा। 


ओनियन बीज

प्याज  के बीज अक्सर दातों के अलग-अलग समस्याओं में काफी काम आते हैं। अगर आपको अपने दांतो से हमेशा के लिए कीड़े का उपचार करना है तो प्याज का बीज आपके लिए बहुत काम आ सकता है। 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


इस उपाय को आजमाने के लिए प्याज के कुछ बीज लेकर आये । आधी कटोरी तेल में डालकर उन्हें खोलने के लिए रख दें। कुछ देर तक खोलने के बाद उस तेल को ऐसी जगह पर रखें जहां से उसकी भाप को लिया जा सके। 


उसके बाद आपको उस भाप लो ऐसे ले कि वह भाव सीधा आपके दातों में जाकर लगे। ऐसा लगभग 5 मिनट तक करें। कई केस में ही देखा जाता है कि दांतों का कीड़ा बाहर आकर तेल में गिर जाता है इस उपाय को दिन में 3 से 4 बार जरूर अपनाएं, 


इससे आपको फायदा मिलना होगा तो शुरुआत के 2 दिन में ही मिल जाएगा। फायदा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप भाप को कितने अच्छे तरीके से ले रहे हैं। 


आमला 

इंसानों की सेहत से जुड़ी लगभग कोई समस्या नहीं है। जिस का निपटारा आंवले की पास ना हो तो अच्छा बाल आंखे या फिर रक्त की अशुद्धि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका सलूशन आंवला नहीं कर सकता । दांतो से जुड़ी समस्या का सलूशन भी आमला के जरिए किया जा सकता है। 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


इस उपाय को आजमाने के लिए एक आमला को ले और उसे पीसकर उसका जेल जैसा पेस्ट बना लें। यह पेस्ट अपने दांतो के ऊपर लगाए और उसके बाद कुछ देर में बाद में प्रेस कर ले। 


दोस्तों प्रेस करना इसलिए जरूरी होता है ताकि आपकी दातों का इन्फेक्शन साफ किया जा सके। 


हींग 

हींग लौंग इलायची वैसे तो हमारे दैनिक जीवन में नार्मल मसाले हैं, लेकिन अगर रोग प्रतिरोधक के रूप में देखें तो यह काफी काम के हैं। इनसे जुड़े उपाय को आजमाने के लिए आपको चाहिए। हींग का पाउडर बस आपको करना यह है कि हींग के पाउडर को खोलते हुए पानी में उबाल दें और उसे काफी देर तक कुला करे ।  

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


खुला करते समय उसी पर फोकस करें जहां समस्या है और बस आसानी से आप दांतों के कीड़े निकाल सकते हैं और सड़न भी खत्म कर सकते हैं। 


नारियल तेल 

नारियल के तेल से भी दातों का उपचार किया जा सकता है। नारियल के तेल में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो की दांतो की कीड़े का बड़ी आसानी से उपचार कर सकते हैं। इस उपाय को आजमाने के लिए थोड़ी मात्रा में नारियल का तेल ले। 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


और उससे काफी देर तक कुला करे । नारियल को तेल को कम से कम 5 मिनट तक अपने दांतो के आसपास रखें और उसके बाद उसे मुंह में घुमाने के बाद कुल्ला करले। मुह धोने के बाद 5 से 10 मिनट में कुला करले। इस उपाय को कम से कम 3 दिन तक लगातार आजमाने  । 


फूलोरा टूथ पेस 

अगर आपके दांतों की समस्या में आप शुरुवाती स्टेज पर है । तो फूलोरा टूथ पेस का उपयोग अभी से शुरू कर देना चाहिए । फूलोरा अलग-अलग तरह की टूथपेस्ट में आपको मिल जाएगा। 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


हो सकता है कि आप जिस पेस्ट का आप प्रयोग कर रहे हो उस से भी फ्लोराइड मौजूद हो, लेकिन यह बहुत ज्यादा फायदा नहीं कर रहा है। इसका मतलब यह है की फलोराइड लेकिन उसकी मात्रा बहुत ज्यादा नहीं है जो कि एक और बड़ी समस्या है । 


इसलिए आप अपने टूथ पेस को आज ही चेक कर ले। और फलोराइड टूथ पेस को दुकान से जाकर खरीद ले। और उससे ब्रश करना शुरू करे। आपको याद दिला दूं कि यह आपको केवल तब ही फायदा करेगा। जब आप अपनी प्रॉब्लम के शुरुआती स्टेज में होंगे। 


निम का पत्ता 

नीम के अंदर एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं । और ये हर तरह के इंफेक्शन को खत्म करने में काफी कारगर साबित होते हैं। आप इसे दातों की समस्या का उपचार करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं। इस उपाय को आजमाने के लिए आपको निम की कुछ पत्ते चाहिए । 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


इन पत्तों को अच्छे से धो ले। और उसके बाद उन्हें 10 मिनट तक चबाए । कोशिश करें कि आप उन पत्तो को उस तरफ से चलाएं जहां आपको दर्द हो रहा है या जहां आपको सड़न महसूस हो रही है। 


यह जहां आपको सड़न की समस्या है। आप चाहे तो नीम के पत्ते में नमक मिला सकते हैं। नारियल का तेल या आंवला भी मिलाया जा सकता है। 10 मिनट तक पत्ते को चबाने के बाद आप उसे हिस्से में रखे । जहा  आपको सड़न लग रही है और उसके बाद लगभग एक 1 घंटे के बाद ब्रेश करले। 


लांग 

लॉन्ग में बहुत सारे एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और इन गुणों के कारण लॉन्ग दर्द नाशक के तौर पर भी काम करती है। आपने  सुना होगा कि जब भी किसी को दांतो में दर्द होता है तो उसे सलाह दी जाती है कि वह अपने दांतो की नीचे लॉन्ग रख ले। 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


दर्शल लांग बहुत पुराने जमाने से भारतीयों ओर चीन के दवाइयों का हिस्सा रही है। ओर अब बात करते उपचार की एक उपचार तो आप ने जान ही लिया कि लांग को अपने दांतों के नीचे  दबाने से ये कम दर्द में ही काम आएगा ।  


इसके बाद भी अगर आपको ये ठीक नहीं होती है। तो आपको लांग का तेल बहुत काम आ सकता है। लांग के तेल में ब्रश करने या लांग के तेल मव रुई डोबो कर दांतो के नीचे लगाने से आपके दांतों की समस्या का सावधान पा सकते हैं। 



ब्रश करते समय हो सकता है कि आपके दातों में जलन होने लगी हो रहा है क्योंकि क्योंकि आपकी मसूड़े कटे हुए हैं। ये एक तरह से कटी हुई मसूड़ों का भी उपचार कर सकता है। 


फिटकरी 

फिटकरी दातों का दर्द हटाने में और कीड़े को साफ करने में आप की काफी मदद कर सकती है। इस उपाय को आजमाने के लिए आपको सामग्री चाहिए। फिटकरी का पाउडर और सेंधा नमक पहले बारीकी से हुए फिटकरी के पाउडर में सेंधा नमक मिला है और उसका अच्छे से पेस्ट बनाये । 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


अगर  आपके पास सिंघा नमक नहीं है तो सामान्य नमक भी काम आ जाएगा। इस पेस्ट को बनाने के बाद उसी दातों पर अच्छी तरह से रगड़ ले। और खास तौर पर उस जगह पर जहां पर समस्या ज्यादा है, आप चाहे तो इस पेस्ट से ब्रश  भी कर सकते हैं।


उपाय खत्म होने के बाद मुंह को अच्छे से धो लें ताकि फिटकरी मुंह में जरा सी भी ना रह जाए। 


हरि मिर्च 

अब जब भी हम मिर्ची को काटते हैं तो कुछ बीज निकलते हैं ये बीज ऐसे तो मिर्च को और भी ज्यादा तीखा करने के काम आते हैं, ले Iकिन इनका उपयोग दवाइयों के तौर पर भी काफी लंबे समय से किया जा रहा है। 

दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय | दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें?


इनका उपयोग दवाइयों के तोर पर कोल्ड वॉर के समय से ही किया जा रहा है। दातों की उपचार में भी ये काफी काम आता है। इस उपाय को आजमाने के लिए लॉन्ग का तेल ले और उसमें मिर्ची के यह बीज मिलाकर  जहां समस्या हो वहां पर रगड़ ले। 


इसके अलावा आप इसी चबाकर भी अपनी समस्या का निपटारा कर सकते हैं। हालकि  आप को यह बात पता होनी चाहिए कि इसे खाने के बाद आपको बहुत ज्यादा जलन होने वाली है। आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए  ।


ये चबाने के बाद अच्छे से ब्रश कर ले। ब्रश करने के लिए नारियल के तेल का प्रयोग करें। वो आपकी मसूड़ों को काफी ठंडक पहुंच आएगा । 


निम का दातुन 

दोस्तो इसके अलावा आप रोजाना निम के दातुन का सेवन करते हैं। तो आपके दांतों के मसूड़े मजबूत एवं कीड़े  दांत में नही लगेगा । दांत भी आपका स्वास्थ्य रहेगा । हालकि आपके दांत में पीलापन हो सकता है । लेकिन दांत में कीड़ा नही लगेगा।  अगर आपके दांत में पीलापन है । तो ऊपर में दिए गए लिंक पर क्लिक करे । 


ओर बताये गए जानकारी को पढ़े । और अपने पीलेपन दांतो को सफेद आणि चमकाए । 


तंबाकू ( खैनी ) 

दोस्तो आपके दांतों में कीड़ा लग गया है । और आप हमेशा दांत के दर्द से परेशान रहते हैं । तो आपको में बता दु । की खैनी आणि तंबाकू में आप चुना आणि सफेदी को मिलाकर जिस दांत दर्द कर रहा है । उसमे डाल दे। 


ऐसा करने से आपके दांत के दर्द को तुरन्त राहत मिलेगा । हालकि आपको नशा इसमे थोड़ा मोड़ा लग सकता है । लेकिन आपके दांत के दर्द हमेशा आणि कुछ महीने के लिए गायब हो जाएगा । 


में जानते हूं । तम्बाकू खिलाने के सलाह किसी को नही देना चाहिए । लेकिन हम भी आपको लगातार खाने के लिए नही कहते हैं । जब जब आपके दांत में दर्द हो तभी आप खेनि का इस्तेमाल करे । 


तो दोस्तो आप इन मे से खैनी का इस्तेमाल कर सकते हैं । ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा । और ये तुरन्त अपना असर करेगा । और कीड़े को तुरन्त मात देगा । 


तो दोस्तो उम्मीद है कि ये जानाकरी आपको अच्छा लगा हो । आपके मन मे कोई सवाल है । तो हमे comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe जरूर करें । 


तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं । फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


दांत के कीड़ा निकालने की दवा बताइए । दांत के कीड़े को कैसे खत्म करें? । दांत में कीड़ा लग जाए और दर्द हो तो क्या करें? । फिटकरी दांत का कीड़ा कैसे निकाले? । दांत दर्द की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? । दांत के कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय । दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र । दांत में कीड़ा लगने के लक्षण । दांत में कीड़ा लगने की होम्योपैथिक दवा । दांत का कीड़ा कैसा होता है । कीड़ा मारने का मंत्र । कीड़ा का दवा । सड़े हुए दांत का घरेलू उपाय । बच्चों के दांत में कीड़ा लगने की दवा । सड़े हुए दांत का दर्द । दांत दर्द के कारण । अकल दाढ़ में कीड़ा । पतंजलि में दांत दर्द की दवा । दाढ़ की दवाई

No comments:
Write comment