Wednesday, January 3, 2024

jio phone mein awaz nahi aa rahi hai to kya kare

By:   Last Updated: in: ,

 

नमस्कार दोस्तों , सवागत हैं आपका हमारे ब्लॉग में । दोस्तो जब से jio का अपना sim card मार्केट में आया है । तब से Jio phone का भी काफी चलन आ गया है । क्योंकि jio sim और jio phone दोनो एक कंपनी के है । 

jio phone mein awaz nahi aa rahi hai to kya kare

तो इसे में अगर आप jio का phone यूज करते हैं । और आपके mobile में आवाज नही आ रहा है । या फिर आवाज नही जा रहा है । तो आप क्या कर सकते हैं । इसके बारे में इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देंगे । 


Read more - Mobile speaker me pani chala gaya hai Saaf kaise kare 


अगर आप भी Jio phone का इस्तेमाल करते हैं । और आपके मोबाइल में आवाज नही आ रहा है । तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं । इसके बारे में पूरी डिटेल्स से बात करेंगे । अगर आपका भी फ़ोन jio का है । तो आप हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं । 


jio phone mein awaz nahi aa rahi hai to kya kare

स्टेप.1 अगर आपके मोबाइल में आवाज नही आ रहा है । तो इसे ठीक करने के लिए आपको अपने jio phone के setting में जाना है । 


Read more - mobile me aawaz nahi aa raha hai thik kaise kare 


स्टेप.2 इसके बाद आपको डिवाइस वाले Option में जाना है । इसके बाद में आपको Devaice Information का option दिखाई देगा । उस पर आपको क्लिक करना है । 


स्टेप.3 फीर आपको नीचे आना है । इसके बाद में आपको अपने mobile का volume को बढ़ा देना है । इसके बाद आपके मोबाइल ठीक हो जायेगा । और आवाज आना शुरू हो जायेगा । 

jio phone mein awaz nahi aa rahi hai to kya kare


Jio phone speaker setting

दोस्तो इतना करने के बाद भी अगर आपके jio phone में आवाज नही आ रहा है । तो आपको इस ट्रिक को अपनाना है । जो में आपको नीचे में बता रहा हूं ।


स्टेप.1 अगर आपके मोबाइल में आवाज नही आ रहा है । तो आपको अपने mobile के Red Button को दबाए रखना है । 


स्टेप.2 इसके बाद में आपके पास कुछ Option आ जायेगा । तो आपको Restart पर आना है । और क्लिक कर देना है । 

jio phone mein awaz nahi aa rahi hai to kya kare


Restart करने से आपके mobile में अगर कुछ गड़बड़ी हो वो सही जायेगा । आप इसका इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं । 


Jio phone sound problem

अगर इतना करने के बाद भी आपके मोबाइल में आवाज नही आ रहा है । तो अब last तरीका है । जिसका आप इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में आवाज ला सकते हैं । 


स्टेप.1 आपको अपने jio phone के setting में जाना है । इसके बाद में आपको Devaice वाले option में जाना है । फीर आपको डिवाइस information में जाना है । 


स्टेप.2 इसके बाद में नीचे आना है । और वहा पर आपको Softwear Update का option मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । और देखना है । आपका phone update हुआ है या नहीं । 


स्टेप.3 अगर आपका jio phone update ना हुआ हो । तो आप अपने फ़ोन को Update कर दे । 

jio phone mein awaz nahi aa rahi hai to kya kare


स्टेप.4 इस से आपके jio phone में नया Update चढ़ेगा । और आपके phone में जो भी समस्या होगा । वो ठीक हो जायेगा ।


स्टेप.5 Mobile को Update करने से आपके द्वारा Mobile में हुआ गलती सही हो जायेगा । मताल्ब पहले जैसा काम करता था । मोबाइल उसी प्रकार से काम करना फीर से शुरू हो जायेगा । 


( Note ) Mobile में इतना setting करने के बाद भी अगर आपके मोबाइल में आवाज नही आ रहा है । तो इसका मतलब है । आपके मोबाइल का spekar खराब हो चुका है । आपको किसी भी mobile Repairing shop में जाकर मोबाइल के spekar को change कराना होगा । 


इसी प्रकार अगर आपके मोबाइल के स्पीकर में पाणी चला जाता है । तो आप उस पाणी को निकाल सकते हैं । अपने ही मोबाइल से । इसके अलावा अगर आप smartphone इस्तेमाल करते हैं । और आपके मोबाइल में आवाज नही आ रहा है । तो आप उसे भी कैसे सही कर सकते है । इसके बारे में जानने के लिए आपको उपर में लिंक मिल जायेगा । आप उस पर जा सकते हैं । 


तो दोस्तो उम्मीद करता हू कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । अगर आपके दिमाग में अभी भी कोई सवाल है । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं । हम आपके हर सवालों का जवाब देंगे । 


तो आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment