Monday, September 25, 2023

सेंट्रल बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है

By:   Last Updated: in: ,

 

Atm card हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि किसी को भेजा भेजना हो । या कही से पैसा मंगवाना हो । या फ़िर Phone pe , Google Pay जेसे UPI APP का इस्तेमाल करना हो । तो आपको Atm card के जरुरत पड़ेंगे । क्योंकि ये सारा खेल ATM Card पर ही होता है । 

सेंट्रल बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है

सो आज के इस Article में आपको बताएंगे । की आपका उम्र कीतना होना चाहिए ताकी आपको Atm card मिल सके । साथ ही Atm card कितने दिनों के बाद मिलता है । और Atm card ना मिले तो क्या करना चाहिए । इसके बारे में आपको डिटेल्स से जानकारी देंगे । तो चलिए शुरू करते हैं । 


Atm card लेने के लिए कीतना उम्र होना चाहिए 

दोस्तो अगर आपके उम्र 18 साल से कम है । तो आपको Atm card नही मिल सकता है । वही पर आपका उम्र 18 साल हो गए हैं। तो आपको Atm card मिल जायेगा । और आप atm card के लिए Apply कर सकते हैं । 


सेंट्रल बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है 

अगर आपने ATM Card Apply किया है । तो आपके घर आने में 7 से 15 दिन का समय लग सकता है । इससे पहले आप Atm card प्राप्त नही कर सकते हैं । 


Atm card Apply करने के बाद ना मिले तो क्या करना चाहिए 

अगर आपको Atm card 7 से 15 दिन में नही मिलता है । तो आप अपने Bank से संपर्क कर सकते हैं । या फ़िर आप अपने post office में जाकर पूछताछ कर सकते हैं । या फ़िर आप Tracking number से Atm card को Track कर सकते हैं । और पता कर सकते हैं । की आपका Atm card कहा तक आया है । 


Read more - Pen Card कितने दिनों में बनता है 


( Note ) अगर आपके Atm card 7 से 15 दिन में नही आता है । तो इसका मतलब यह है कि Bank वाले आपके Atm card के Apply Docoment Proof को Procces में रखा होगा । जिसके कारण आपके Atm card 7 से 15 दिन में नही आता है । 


इसके अलावा आप City से है । तो कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन अगर आप गांव में रहते हैं । और आपके घर तक Post Office वाले नही आते हैं । तो आपको बीच में Post Office जाकर अपने Atm card के बारे में पूछताछ करना चाहिए 


Read more - आधार कार्ड कोन से बैंक में बनता है 


क्योंकि जब आप Post Office नही जाते हैं । और अपना Atm card नही लेने जाते हैं । तो Post Office वाले आपके Atm card को Retrun कर देते हैं । जिसके वजह से आपके घर तक Atm card नही मिलता है । 


सो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । क्या आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई सवाल है या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । 


ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद 



No comments:
Write comment