24 जनवरी 2023 यह वह तारीख है जिसने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए कई चीजें बदल दी। इसी तारीख को अमेरिका की फॉरेंसिक फाइनेंसियल कंपनी हिंडोन वर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट में गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे।
साथ ही रिपोर्ट में अदानी समूह से 88 सवाल पूछे गए थे। हालांकि इस रिपोर्ट को अडाणी समूह ने खारिज कर दिया था। रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी के लिए शेयर बाजार की दुनिया से अच्छी खबरें नहीं आई है। यह गौतम अडानी ही थे जो कुछ दिन पहले तक दुनिया के तीसरे नंबर के रहीस थी। मगर हिंडोन वर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद 10 दिनों के भीतर ही रहीसो की टॉप 10 लिस्ट से भी बाहर हो गए।
Hindenburg report in hindi ( Hindenburg report adani )
इसके अलावा गौतम अडानी ने 20000 करोड रुपए के एफपीओ को भी रद्द कर दिया। इस समय अदानी ग्रुप काफी भारी नुकसान में है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस रिपोर्ट को छापने वाले हिंडोन वर्ग रिसर्च कंपनी की क्या कहानी है और हिंडन पर रिसर्च के पीछे कौन लोग है ।
Hindenburg नाम कहा से आया
1937 जर्मनी में हिटलर का राज था। इस दौर में एक एयरशिप था जिसका नाम था Hindenburg एयर शिप । एअर शिप के पिछले हिस्से पर नाज़ी दौर की गवाही देता स्वास्तिक भी बना हुआ था अमेरिका के न्यूजर्सी में एयर शिप को जमीन से जो लोग देख रहे थे उन्हें तभी कुछ असामान्य दिखा एक तेज धमाका हुआ और आसमान में देख रहे हिंडोन बर्गर शिप में आग लग गई।
Read article - Self-healing Smartphone Protection
लोगों के चीखने की आवाजें सुनाई देने लगी और शिव जमीन पर गिर गया। 30 सेकंड से कम वक्त में सब कुछ तबाह हो गया। वहां मौजूद लोगों को बचाने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े कुछ लोगों को बचाया जा सका और कुछ लोगों को बचाने के लिए काफी देर हो चुकी थी। जलते एयरशिप के धुए ने आसमान को काला कर दिया था।
अब जो बचा था वह एयर शिव के अवशेष और ढांचा था। इस एयर शिप सिर्फ में 16 हैड्रोजन गैस के गुब्बारे थे। शिप में करीब सौ लोगों को जबरन बैठा दिया गया था और इस हादसे में 35 लोगों की जान भी चली गई थी। माना जाता है कि हाइड्रोजन के गुब्बारों से पहले भी कई हादसे हुए थे। ऐसे में सबक लेते हुए इस हादसे से बचा जा सकता था।
दरअसल Hindenburg Crash इतिहास के सबसे बड़े डिजास्टर्स में से एक है। गौतम अडानी पर रिपोर्ट लाने वाली रिसर्च कंपनी का नाम Hindenburg इसी हादसे से जोड़ कर रखा गया है। कंपनी कहती है हिंडोन पर हादसे की तर्ज पर हम भी शेयर बाजार में हो रहे गोलमाल और गड़बड़ियों पर निगरानी रखते हैं।
Read more - क्या अब बूढ़े फिर होंगे जवान
उनकी पोल खोलना और सच्चाई सामने लाना ही हमारा मकसद है। जैसे Hindenburg हादसे में लोगों का नुकसान हुआ। वैसे ही हिंडोन बर कंपनी कहती है कि वह लोगों को शेयर बाजार में ऐसे व्यक्ति हादसों से बचाने खतरे में पड़ने से बचाने का काम करती है।
Hindenburg company kaise Report तेयार करती है
कंपनी कैसे रिपोर्ट को तैयार करती है कंपनी के website में इसकी जानकारी मिलती है। कंपनी कहती है कि वह जिस आधार पर रिपोर्ट बनाती है, वह काफी मुश्किल होती है। हिंडोन वर्ग अपनी रिपोर्ट इन्वेस्टिगेटिव रिसर्च के जरिए और सूत्रों से मिली गुप्त जानकारियों के आधार पर निकालती है।
Hindenburg कहती है कि उसके पास निवेश को लेकर दशकों का अनुभव है। कंपनी की वेबसाइट ने दावा किया है कि हिंडोन पर रिसर्च कंपनी अपनी रिपोर्ट और दूसरी तरह की कार्रवाइयों से पहले भी कई कंपनियों के शेयर गिरा चुकी है। अडानी से पहले भी कई कंपनी के शेयर गिरा चुकी है । अंदअडानी से पहले Hindenburg का नाम जिस बड़ी कंपनी के साथ जुड़ा हुआ था ।
वह एक ट्रक कंपनी निकोला थी। यह मामला जब अदालत तक पहुंचा तब निकोला कंपनी के फाउंडर को दोषी पाया गया था। ब्लूंबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक Hindenburg ने साल 2020 के बाद से करीब 30 कंपनियों के रिसर्च रिपोर्ट उजागर की है और रिपोर्ट रिलीज होने के अगले ही दिन उस कंपनी के शेयर औसतन 15 फ़ीसदी तक टूट जाते हैं।
Read more - पानी से चलने वाले मोटर साइकिल
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले छह महीनों में इन कंपनियों के शेयरों में औसतन 26% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है । Hindenburg अपनी वेबसाइट पर उन रिपोर्ट्स की लिस्ट भी देती है जो वह सितंबर 2020 से लेकर अब तक पब्लिश कर चुकी है।
Hindenburg ka Malik kon hai
Hindenburg के प्रमुख Nathan Anderson और नेट एंडरसन है । Nathan Anderson ने साल 2017 में इस कंपनी की स्थापना की थी। नेट एंडरसन ने अमेरिका के कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एंडरसन इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की थी और करियर की शुरुआत फैक्टसेट रिजल्ट सिस्टम नाम की एक डाटा कंपनी से की थी।
इस कंपनी में Nathan Anderson ने इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ काम किया था ।Nathan Anderson इजराइल में कुछ वक्त के लिए एंबुलेंस भी चलाई थी। Nathan Anderson के लिंकडइन प्रोफाइल में भी लिखा हुआ है कि एंबुलेंस ड्राइवर के तौर पर काम करते हुए मैंने सीखा कि प्रेशर में कैसे काम किया जाता है।
Read more - Tesla Model Pi Mobile Details
कई इंटरव्यू में एंडरसन अपना रोल मॉडल अमेरिकी अकाउंटेंट हैरी मार्कोपोलो स्कोर बताते हैं। एंडरसन के रोल मॉडल हैरी मार्कोपोलो उसने भी साल 2008 के बर्नार्ड डॉग पूंजी स्कीम से जुड़े भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को बताया था। इसी में एडॉप पर हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज भी रिलीज हुई थी। इस सीरीज का नाम था तुम आंसर ऑफ द वॉल स्ट्रीट,
लेकिन इन दिनों गुरु नहीं चले। नेट एंडरसन की वजह से शेयर बाजार में हंगामा मचा हुआ है और इसका सीधा असर गौतम अडानी पर हो रहा है।
तो दोस्तो क्या आपको लगता है की गोतम अडानी ने जीतने भी पैसे कमाएं है । वो सब ओलझोल से कमाए हैं । क्या आपकों लगता है । हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को अभि subscribe करे । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,
No comments:
Write comment