Wednesday, September 20, 2023

परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें ( Family ID Download PDF )

 

दोस्तो Government के तरफ से Family Id बनाई जा रही है । जो आप आनलाइन बना सकते हैं । सो आज आपकों बताएंगे । की Family Id क्या है । और Family Id का क्या बेनिफिट है । और इस चीज को बनाने के लिए क्या क्या एलिबिलिटी है । इसके बारे में हम आपको पुरी जानकारी देंगे । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं। 

परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें ( Family ID Download PDF )

परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें ( Family ID Download PDF )

दोस्तो Goverment के तरफ से Family Id सभी को दिया जाएगा । Family id से आपकों सरकार के सभी स्कीम का लाभ दिया जाएगा । जितने भी सरकार द्धारा चलाई गई स्कीम है । उस सब के पैसे आपके Bank account में डायरेक्ट सरकार ट्रांसफर करेगा । 


Read more - किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें 


इतना ही नहीं हर घर में 1 नौजवान लड़के को सरकारी या प्राइवेट नोकरी दी जायेगा । और पेंशन जेसे सारे योजना का लाभ आप Family Id के थ्रू ही ले सकते हैं । इसके लिए आपको Family Id बनाना बहुत जरूरी है । 


Family id kon kon se log banawa skate hai 

Up सरकार और हरियाणा सरकार के तहत जिसके पास Ration card है । और जिनके पास Ration card नही है । वो सब Family Id बना सकते हैं । जिसके बाद आपको 12 Digit के Id दिया जाएगा । जिसके बाद सरकार के सभी स्कीम और योजना को चैक करने के लिए आपको उसी 12 Digit का Code डालना होगा । और आप search कर सकते हैं । 


दोस्तो Family Id में जो 12 Digit का Number होगा । वो आपके ही Ration card के Number होंगे । और आपके पास Ration card नही है तो भी आप Family Id बना सकते हैं । 


परिवार पहचान पत्र के लिए दस्तावेज (Documents)

Family id बनाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्मेंट होना अनिवार्य है । जेसे - 


स्थाई निवासी प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

विवाह सर्टिफिकेट

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ग्राफ

राशन कार्ड आदि I


Family id kaise banaye 

स्टेप.1 Family id बनाने के लिए आप जिस राज्य से है । उसी राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । तो में उत्तरप्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाता हूं । 


स्टेप.2 अब दोस्तो एक फॉर्म आयेगा । इसमें आपको अपना नाम जो आपके Ration card में होगा । और मोबाइल नम्बर डालना होगा । और Send Otp पर क्लिक करना होगा । 

परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें ( Family ID Download PDF )


स्टेप.3 अब आपके मोबाइल फोन में OTP जायेगा । जिसे आपको fill करना है । और आप उस में login हो जायेगा । 


स्टेप.4 अब आपको अपने परिवार के सभी नाम और सभी डिटेल्स भरना होगा । और Submit करना होगा । जिसके बाद आपको 13 Digit का Code दिया जाएगा । जिसके मदद से आप Family Id को Track कर सकते हैं । और आप जान सकते हैं । की आपके Id बना है या नहीं बना है । 


Family id benifits 

Family id बनाने से आपको सभी प्रकार के योजना का लाभ दिया जाएगा । इतना ही नहीं आपके घर में अगर आपको Income tax या Gst भरता है । तो सायद आपको Family Id का लाभ ना मिल पाएं । 


Read more - सरकारी योजना का पैसा चैक कैसे करें 


लेकीन जिनके घर में गरीबी है या फ़िर कोई Tax या Gst नही भरता है । तो उस घर में कम से कम सरकार 1 आदमी को सरकारी नोकरी या प्राइवेट जॉब जरुर देगा । इस चीज को आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा ही आप सुन सकते हैं। 


Family id Download kaise karen 

Family id Download करने के लिए आपको मेरा परिवार पोर्टल website में जाना होगा । और आपको अपने Family Id डालकर Search करना होगा । जिसके बाद आपके Family के सारे डिटेल्स आ जायेगा । जिसे आप डाऊनलोड कर सकते हैं । या फ़िर आप प्रिंट भी कर सकते हैं । 


Track BPL Status kaise karen check 

हरियाणा उत्तरप्रदेश में BPL Card के लिए आप Apply किया है । तो आप मेरा परिवार पोर्टल website की सहायता से Track BPL Status चेक कर सकते हैं । 

परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें ( Family ID Download PDF )

  1. इसके लिए आपको मेरा परिवार वेबसाइट में जाना होगा । 


  1. अब आपको Home Page पर Track BPL Status का लिंक डालना होगा । 


  1. जिसके बाद आपके सामने एक नया Page Open हो जायेगा । अब आपको यहां पर अपने Family Id या Aadhar card या फ़िर Ration card number डालना होगा । 


  1. इसके साथ ही आपको Capcha Fill करके Search Button पर Click करना होगा । इतना करने के बाद आपके Mobile या Computer Screen पर BPL card से संबधित सारी जानकारी आपकों मिल जायेगा । 


  1. जिसके बाद आप Download कर सकते हैं । या फ़िर आप PDF File में Download या Print करा सकते हैं । 


तो दोस्तो ये थे Family Id के बारे में हम आपको कल के न्यू पोस्ट में Family Id के बारे में डिटेल्स से जानकारी देंगे । और आप किस प्रकार से Family Id बना सकते हैं । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे । 


( Note ) family id के बारे में अगर आपको पुरी जानकारी चाहिए तो आप Parivar Offical website पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं । और आप Family Id के बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं । 


तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । अगर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । या फ़िर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । 


ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment