Kalki Avatar आनी भगवान विष्णु के दशवा अवतार । दोस्तों जब जब धरती पर पाप बढ़ा है । तब तब भगवान विष्णु ने धरती पर आकर पाप का विनाश कर नई युग का परम्भ किया है।
जैसा कि आप जानते है भगवान विष्णु ने खुद अवतार लेकर धरती को बचाया था । और त्रेता युग में भगवान राम ने जन्म लेकर पापो का अंत किया । और द्वापर युग में श्री कृष्ण ने पापो का अंत किया था । उसी प्रकार से भगवान विष्णू ने दसवां अवतार कल्कि के रूप में कलयुग का विनाश करेगा ।
Kalki bhagvan website
बड़े बड़े ग्रंथो में जेसे गरुड़ पुराण में भी भगवान कल्कि का वर्णन मिलता है । वैसे आपके जानकारी के लिए आपको बता दूं कि Kalki के उपर Prabhash Project K आनी kalki के नाम से Film बना रहा है । जिसका Budgut 650 Crore हैं ।
इस फ़िल्म में भगवान कल्कि के बारे में पूरी तरह से दर्शाया गया है । और इस Film का Realse Date 12 February 2024 हैं । वैसे आपको इस Film को जरूर देखना चाहिए ।
और दूसरी बात भगवान विष्णु कल्कि का कोई भी website नही है । लेकिन kalki avatar के नाम से एक Website हैं । जिसमें भगवान कल्कि के बारे में पूरी जानकारी दिया जाता है । वैसे आप इस वेबसाइट का यूज कर सकते हैं ।
अब चलिए हम आपको बता देते हैं कि भगवान कल्कि का जन्म कब और कहा होगा । और इसका साथ कोन देगा । इसके बारे में भी आपको पुरी तरह से बता देते हैं । ताकी आप kalki avatar के बारे में पूरी तरह से जान सकें ।
भगवान कल्कि का जन्म कहा और कब होगा ?
मित्रों अपने हिंदू धर्म शास्त्रों में श्रीहरि के दसवे अवतार यानी कल्कि अवतार के बारे में काफी बातें सुनी होगी जैसे कि आखिर वह कब और कहां जन्म लेंगे। उनका यह अवतार कैसा दिखता होगा। लेकिन इसके अलावा भी दस ऐसी रहस्यमई बातें हैं जो अभी तक सामने नहीं आई ।
No.1 कल्कि अवतार भगवान विष्णु का एकमात्र ऐसा अवतार है जिनकी जन्म लेने से ही पहले उनकी जयंती मनाई जाने लगी है। दरअसल प्रभू कल्कि के जन्म को लेकर कई मत सामने आते हैं जिनमें से एक के अनुसार भगवान का जन्म शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को होगा ।
जबकि दूसरे मत के मुताबिक सावन मास की षष्ठी तिथि को भगवान कल्कि इस धरती पर जन्म लेंगे और आज इन दोनों ही तिथियों को कल की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
No.2 विष्णु पुराण में इस बात का उल्लेख है कि भगवान कल्कि का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के संभल गांव में होगा उनके पिता का नाम, विष्णु यश और माता का नाम सुमति होगा और तो और यह दोनों ही श्रीहरि के परम भक्त होंगे ।
No.3 मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के अवतार 64 कलाओं में निपुण होगा। जब लोगों के हृदय में सिर्फ अधर्म भर जाएगा। तब यह भगवान कल्कि ही होंगे जो लोगों को अधर्म से धर्म के मार्ग पर लेकर आएंगे। श्रीमद्भागवत की 12 वीं अध्याय में भगवान कल्कि के विस्तार से कथा भी दी गई है ।
जिसमें बताया गया है कि ये अवतार भगवान विष्णु का दसवां और आखिरी अवतार है । जिसके बाद कलयुग का अंत और सतयुग की शुरुआत होगी। भागवत गीता के अनुसार भगवान राम की तरह भगवान कल्कि के चार भाई होंगे। भगवान कल्कि की दो पत्नियां होगी। एक माता लक्ष्मी का रूप पदमा और दूसरी पत्नी रमा होगी।
मान्यता है कि राम अवतार के समय अर्थात त्रेता युग में वैष्णवी नाम की स्त्री ने जन्म लिया था, जिसने भगवान श्रीराम से विवाह की इच्छा प्रकट की थी। तब श्रीराम ने उन्हें विवाह करने का वचन देते हुए कल्कि अवतार के बारे में बताया था। तभी से वैष्णवी तपस्या कर रही हैं और उनकी तपस्या के बाद कल्कि अवतार के रूप में भगवान कल्कि उसे दूसरा विवाह करेंगे ।
No.4 विष्णु पुराण के अनुसार प्रभु परशुराम भगवान कल्कि के गुरु होंगे। इसलिए परशुराम जी महेंद्र गिरी पर्वत पर तपस्या कर कल्कि अवतार की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि वह उन्हें शास्त्रों और शास्त्र दोनों का ज्ञान दे सकें।
No.5 विष्णु पुराण में इस बात का उल्लेख भी मिलता है कि भगवान परशुराम की आज्ञा का पालन करते हुए ही भगवान कल्कि शंकर जी की तपस्या करेंगे। जिसके बाद उन्हें तदिव्य शक्तियों की प्राप्ति होगी और फिर वह उस के माध्यम से अधर्मी लोगों का सांघहर करेंगे ।
No.6 मित्रों कल की अवतार के बारे में यह भी कहा जाता है । कि वो संसार के सभी राजाओं प्रधानों को प्रजीत करके उनकाने वध कर देंगे । और वो सिर्फ़ धरती पर ही नही बल्कि समुद्र पर भी राज करेंगे ।
No.7 जैसा कि हमने आपको बताया भगवान कल्कि 64 कलाओं से युक्त होंगे और श्वेत रंग के घोड़े पर सवार होंगे। अग्नि पुराण के 16 वे अध्याय में बताए अनुसार इस घोड़े का नाम देवदत्त होगा। यह अवतार में श्रीहरि के ही हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में तीर कमान होंगे जिससे वह दुष्टों का संहार करेंगे ।
No.8 ऐसा कहा जाता है कि भगवान कल्कि के पास एक रहस्यमई तोता भी होगा जिसका नाम सुख होगा। यह तो होता भूतकाल, वर्तमान और भविष्य काल का संपूर्ण ज्ञाता होगा। जो समय समय पर अपनी शक्तियों से भगवान कल्कि की मदद करेगा और कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां देगा ।
No.9 विष्णु पुराण के अनुसार कल्कि अवतार तब होगा जब कलयुग का अंत निकट आ जाएगा। जब धरती पर हर जगह सिर्फ आप का बोलबाला होगा, लोक अधर्मी होंगे जो सिर्फ अपने बारे में सोचेंगे। उन्हें ना तो शास्त्रों का ज्ञान होगा और ना ही उनमें संस्कार होंगे। वैसे बता दे कि अभी कलयुग का पहला चरण ही चल रहा है। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि अभी कल्कि अवतार होने में समय हैं । लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह दावा करते हैं कि भगवान का कल्कि अवतार हो चुका है और प्रभु कुछ समय के बाद सबके सामने आएंगे ।
No.10 जैसा कि आप जानते हैं कि सनातन धार्मिक कालचक्र को चार युगों में विभाजित किया गया है और द्वापर युग में जब श्रीकृष्ण बैकुंठ लौट गए थे तब धरती पर कलयुग की शुरुवात हुई थी । ऐसे में जब भगवान कल्कि पापिओ को सरवांश कर देंगे ।
और वो भी बेनकुंठ लोट जायेंगे । तब धरती पर भयंकर प्रलय आयेगी । तथा धरती से जीवन समाप्त हो जायेगा । करीब 12 वर्षो तक लगातर बारिश होगी । जिसके बाद पुनः जीवन का स्थापना होगी । और फिर उस युग को सतयुग कहा जाएगा ।
ये वही युग है जहा हर तरफ सिर्फ धर्म का बोल बाला होगा । लोग बच्चो की तरह सच्चे मन वाले होंगे । इनके मन में ना एक दूसरे के प्रति बेर होता है । और ना लालच ये बस ईश्वर के भक्ति में लीन रहते हैं । सबसे खाश बात ऐसा माना जाता है । की इस युग में मनुष्य का आयु 1 लाख तक और उनकी लंबाई 30 से 45 फिट तक होती है ।
तो दोस्तो आपने भगवान कल्कि के बारे में जान गए अगर आप पहले से भगवान कल्कि के बारे में जानते होंगे । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment