Thursday, January 11, 2024

Bhavishya Malika website

By:   Last Updated: in: ,

  

Bhavishya Malika नाम से ही आप जानते हैं कि इस पुस्तक में सिर्फ और सिर्फ Bhavishyavani लिखी गई है । Bhavishya Malika में जो भी Bhavishyavani लिखी गई है वो सच होता है । 

Bhavishya Malika website

तो चलिए हम सभी लोग जानते हैं कि Bhavishya Malika आखिर क्या है । और इसे कोन लिखा था । और इसमें क्या क्या लिखा गया है । इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं । 


Bhavishya Malika website

सबसे पहले आपके जानकारी के लिए आपको बता दूं कि Bhavishya Malika के नाम से कोई भी वेबसाइट नही है । क्योंकि यह एक पुस्तक है । Bhavishya Malika नाम से कोई भी व्यक्ति नही है । 


Bhavishya Malika एक पुस्तक है । लेकिन आप Bhavishya Malika में की गई Bhavishyavani को आप Download करना चाहते है । तो आप किसी भी वेबसाइट से Download कर सकते हैं । लेकिन इसका कोई भी वेबसाइट नही है । 


भविष्य मालिका हिंदी

दोस्तों Bhavishya Malika की जड़े जगरनाथ पूरी से जुड़ती है । जहां 5 रहस्य संतों के एक समूह ने इसे लिख था । इन पांच संतों को पंच शाखा भी कहा जाता है । इन पांच संतों का नाम थे ।  संत अच्युतानंद , अंनत , जगरनंथ , बलराम और जासोनंद दास 


ये पंच शाखा त्रेता युग में नल , नील , सुग्रीव , शुशीन थे और इन्हीं में से एक हनुमान जी के अंश के अवतार थे । द्वापर युग में इन्ही पंच सखाओं ने वृंदावन में श्री कृष्ण के शाखा सुदामा , सुबाहु , नामा , सुबल और श्रीबाज के रूप में जन्म लिया था । 


कलयुग में यहीं दिव्य भक्त पंच जगरनाथ पूरी के शाखा बने । ये सभी भगवान के खाश प्रिय मित्र रहे थे । वही भगवान जो कलयुग में आने वाले राधा कृष्ण अवतार थे । आनी ये पंच शाखा अधिकाल से ही भगवान श्री कृष्ण के सहयोगी और सबसे प्रिय रहे हैं । 


उनके हर अवतार में ये पांचों उनके साथ रहे हैं। इन पांच संतों में सबसे मुख्य संत अच्युतानंद दास जो श्री कृष्ण के सुदामा के अवतार थे । इन सभी को साक्षात श्री चेतन्या महाप्रभु और श्री जगरनाथ जी से ये आदेश मिला था । 


कि ये एक ऐसा दिव्य ग्रंथ को लिखे । जिसमे कलयुग के अंत के समय होने वाले घटनाओं और लिलाओ का वर्णन हो । जिसमे प्रभू कल्की के भी सभी लीलाओं का वर्णन हो । तब इन पंच शाखाओ ने bhavishya Malika लिखा । 


Bhavishya Malika में क्या लिखी गई है ? 

Bhavishya Malika में लिखी गई Bhavishyavani इतनी गुण भाषाओं में लिखी गई है । जिस से सब लोग इन्हें समझ नही पाते हैं । पर ये सभी घटनाए आज तक 100% भविष्यवाणी सच हुई है । 


इस ग्रंथ में ये भी बताया गया है कि कलयुग 4032000 साल तक का नही है । बल्कि अब इसका अंत होने का समय आ गया है । और कल्की अवतार का जन्म भी हो गया है । भगवान कल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म की स्थापना करेगें । 


इसके बाद अनन्त योग आनी सतयुग की शुरुवात होगी । सतयुग में भोजन , रोग , जेसे चीजों का कोई समस्या नही होगा । हर कोई खुशी से अपना जीवन जी सकते हैं । भगवान कल्कि अपने खाश भक्तो को ही इसमें आशा देंगे और वे सतयुग में लगभग 1 लाख भक्तों को राजा भी बनाएंगे । 


बल्कि सभी लोगो का विनाश होगा । चाहें वो पापी हो या फ़िर कोई भी क्यों ना हों । कल्कि सभी का अंत कर फिर से सतयुग का वर्णन करेगा । 


अगर आप भगवान कल्कि के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप ऊपर में दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 


Project k Realese date ? 

दोस्तों भगवान कल्कि के ऊपर में Prabhas ने Project K Film बना रहा है । इस फ़िल्म में भगवान कल्कि के बारे में बताया गया है । लेकिन खाश बात यह है कि ये फिल्म अभी 12 February 2024 में लॉन्च हो रहा है । जिसे आप देखना ना भूले । 


सो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं। तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment