Wednesday, January 3, 2024

power button se call kat jaye to kya kare

 

दोस्तों जब हम लोग Call पर किसी से बात करते हैं । तो Power Button गलती से दब जाता है । तो Call कट जाता है । जिस से हमे काफी समस्या होता है । और हम सोचते हैं कि इसे कैसे सही करे । 

power button se call kat jaye to kya kare

तो आज हम आप सभी लोगो को यही बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से power button call ends problem को सही कर सकते हैं । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं । 


power button se call kat jaye to kya kare

Power button दबाने से कॉल कट जाता है । तो आप हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सही कर सकते हैं । 


स्टेप.1 आपको अपने Mobile के सैटिंग में जाना है । अब आपको Additional Settings का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

power button se call kat jaye to kya kare

स्टेप.2 अब आपको accessibility का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

power button se call kat jaye to kya kare

स्टेप.3 अब आपको Press Power Button to end call वाला ऑप्शन On मिलेगा । तो आपको उसे Off कर देना है । 

power button se call kat jaye to kya kare

जब आप इतना करते हैं । तो आपका Power Button Call End Problem solve हो जायेगा । लेकिन जब आपके Mobile Press Power Button to end call वाला Button का ऑप्शन नहीं मिलता है । तो आप Search कर Direct जा सकते हैं । 

power button se call kat jaye to kya kare

सो उम्मीद करता हूं कि आपके Mobile में power Button Call End Problem solve हो गया होगा । आपके मन में कोई सवाल है । या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । 


ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


No comments:
Write comment