दोस्तों जब हम लोग Call पर किसी से बात करते हैं । तो Power Button गलती से दब जाता है । तो Call कट जाता है । जिस से हमे काफी समस्या होता है । और हम सोचते हैं कि इसे कैसे सही करे ।
तो आज हम आप सभी लोगो को यही बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से power button call ends problem को सही कर सकते हैं । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
power button se call kat jaye to kya kare
Power button दबाने से कॉल कट जाता है । तो आप हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सही कर सकते हैं ।
स्टेप.1 आपको अपने Mobile के सैटिंग में जाना है । अब आपको Additional Settings का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.2 अब आपको accessibility का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.3 अब आपको Press Power Button to end call वाला ऑप्शन On मिलेगा । तो आपको उसे Off कर देना है ।
जब आप इतना करते हैं । तो आपका Power Button Call End Problem solve हो जायेगा । लेकिन जब आपके Mobile Press Power Button to end call वाला Button का ऑप्शन नहीं मिलता है । तो आप Search कर Direct जा सकते हैं ।
सो उम्मीद करता हूं कि आपके Mobile में power Button Call End Problem solve हो गया होगा । आपके मन में कोई सवाल है । या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment