Sunday, September 3, 2023

Account action required ko kaise hataye

 

Account action required वाला ऑप्शन हमारे Mobile में तभी आता है । जब हम कोई Email Login करते हैं । या फ़िर Delete करते हैं । या फ़िर Password Change करते हैं । तो Account action required का ऑप्शन मिलता है । 

Account action required ko kaise hataye

लेकिन जब आप Account action required वाला ऑप्शन पर क्लिक करते हैं । तो आपको Next का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक करने के बाद आपको Password मांगा जायेगा । जिसे डालने के बाद ये समस्या सही हो जायेगा । 


लेकिन आप Email id को Mobile से Remove कर दिया है । और Account Action required का ऑप्शन मिल रहा है । तो आप इसे कैसे सही कर सकते हैं । इसके बारे मै आपको बताने वाले हैं । 


Account action required ko kaise hataye

अगर आपके भी Mobile में Account Action required का ऑप्शन आ रहा है । तो आप इसे बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं । बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना है । तो चलिए शुरू करते हैं । 


स्टेप.1 दोस्तों आपको सबसे पहले अपने Mobile के setting में जाना है । और नीचे की ओर जाना है । आपको Account & SYNC का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

Account action required ko kaise hataye

स्टेप.2 उसके बाद आपको Google का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Account action required kyu aata hai

स्टेप.3 अब आपके जो भी Email id पर Account Action required का ऑप्शन आ रहा है । उसमे आपको Sync Error का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Account action required kyu aata hai

स्टेप.4 अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो सबसे नीचे में आपको More का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

Account action required problem solved

स्टेप.5 अब आपको Sync Now और Remove account का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको Remove Account पर क्लिक कर देना है । 

Account action required problem solved

स्टेप.6 फिर से आपको Remove Account को Ok का परमिशन देना होगा । उसके बाद आपके Mobile से Account action required का ऑप्शन हट जायेगा

Account action required problem solved

( Note ) लेकिन अगर आपके Account action required का ऑप्शन जिस Email Id पर आ रहा है । और वो आपके काम का Email id हैं । तो ऐसे में आपको Account action required वाला ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । 


Sync Google करेगा उसके बाद आपको Next का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । और आपको email ID का password और Mobile number डाल कर verify कर लेना है । जिस से आपका ये ऑप्शन हट जायेगा । 


और अगर आप ऊपर में बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं । तो इस से आपके Email id आपके Mobile से Delete हो जायेगा । तो ये आपके उपर डिपेंड करता है कि आप Email id को रखना चाहते हैं । या फ़िर Remove करना चाहते हैं । 


तो आशा करता हू कि आप बताए गए टिप्स सेAccount action required का problam को सही कर पाए होगें । आपके मन में कोई सवाल है या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । 


ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment