Monday, December 16, 2024

Check Aadhaar linking status with bank

By:   Last Updated: in: ,

 

Aadhar card में Bank account Link हैं या नहीं इसको आप केसे चेक कर सकते हैं । Dbt Mapping इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं । 

Check Aadhaar linking status with bank

Check Aadhaar linking status with bank

इसके लिए आपको Npci.org.in वेबसाइट पर जाना होगा । या फ़िर आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं । लेकिन उस से पहले आप ये समझ लें । कि किस प्रकार से आप Aadhar card Bank account Linkin को चेक कर सकते हैं । 


              NPCI.org.in 


स्टेप.1 जब आप Npci वेबसाइट पर जायेंगे । तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो उसमें से Consumer का ऑप्शन मिलेगा । तो आप को उस पर क्लिक कर देना है

Check Aadhaar linking status with bank

स्टेप.2 फिर से आपके पास बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो आपको Bharat aadhar seeding enabler ( BASE ) का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

YONO SBI Aadhaar link

स्टेप.3 इतना करने के बाद Session Expairy का ऑप्शन मिले तो आपको Back आ जाना है और फिर इसमें आपको जाना है । अब आपको 7 Minutes तक का समय दिया जाएगा । इतने समय में आपको सभी चीज भर देना है ।

YONO SBI Aadhaar link

सबसे पहले आपको अपना Aadhar card के 12 अंक डालना है । जो आपके Aadhar card का Number होगा । नीचे आने के बाद आपको Capcha code मिलेगा । तो जिस तरह से capcha है । उसी प्रकार से आपको Capcha Code को डालना है । 


स्टेप.4 Aadhar card number और Capcha Code डालने के बाद आपको निचे में 2 ऑप्शन मिलेगा । Check status और Reset का तो आपको Check status पर क्लिक कर देना है । 

YONO SBI Aadhaar link

स्टेप.6 अब आपके Aadhar card से Link Mobile number पर एक OTP Send किया जायेगा । जो आपको डालना है । और Submit पर क्लिक कर देना है ।

 

SBI NPCI link online

स्टेप.7 अब आपके पास सारे डिटेल्स आ जायेगा । जेसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

SBI NPCI link online

सबसे पहले Aadhar number Status आपको मिल जायेगा । उसके बाद Mapping Status मिल जायेगा । और फ़िर Last Update Date के आलावा Mandate Flag ( customer consent status ) वगैरा सभी चीज़ आपको देखने को मिल जायेगा । जिसे आप देख सकते हैं । 


तो आप इस प्रकार से देख सकते हैं कि आपके aadhar card के साथ Bank Account लिंक है या नहीं । साथ ही DBT और Mapping Status भी आप चैक कर सकते हैं । ये नया website हैं । जो कुछ दिन में जारी किया गया है । 


तो आशा करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । क्या आपके मन में कोई सवाल है । या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । 


आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment