आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन और पुरे देश के लिए लॉन्च हो गया है । इस में आप अपने Id बना सकते हैं । देश के सभी Hospitals, Medical Store , clinic , Doctor और नर्शों को इस पोर्टल से जोड़ा जायेगा ।
इसका फायदा आपको ये होगा कि जब भी आप किसी हॉस्पिटल या क्लिनिक जायेंगे । तो आपको अपने मेडिकल हिस्ट्री के रिकॉर्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी । आपके medical history आपके Health Id पर Digital Record रहेगी । जिसको किसी भी Hospital या clinic में check किया जा सकेगा ।
तो इस पोस्ट में आपको online Health Id Card बनाने का Complete Process बताने वाले हैं । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
healthid.ndhm.gov.in login । abha abdm gov in login
अपने Health Id Card बनाने के लिए Health id के Offical Website पर जाना होगा । जिसका लिंक आपको नीचे में दिखाई दे रहे हैं ।
स्टेप.1 Health Id Portal पर जाने के बाद आपकों Create Your Health Id card के ऑप्शंस पर क्लिक करना होगा । जैसा आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.2 आपके सामने Health Id Create करने का ऑप्शन आ जायेगा । इसमें आपको Generate Via Aadhar पर क्लिक करना है।
लेकिन आपके पास Aadhar card नही है । या फ़िर आप Aadhar card से Health Id Card नही बनाना चाहते हैं । तो आप नीचे कि और पढ़े ।
स्टेप.3 Generate Via Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Aadhar card का Number डालना है । और नीचे में Turm को Accept करना है । और I am not robot पर क्लिक कर Submit पर क्लिक करना है ।
स्टेप.4 आपके आधार कार्ड पर जो Mobile number Link है । उसमे एक OTP जायेगा । उस OTP को आपको डाल देना है । और Submit पर क्लिक करना है ।
स्टेप.5 इसके बाद आपको एक Mobile number डालना है। जो Mobile number आप health Id Card से लिंक करना चाहते हैं । वो डाल कर Submit पर क्लिक करना है।
स्टेप.6 आपके Mobile number पर एक OTP Send किया जायेगा । उस OTP को डाल देना है । और Submit पर क्लिक करना है।
स्टेप.7 अब आपके सामने Your Profile show करेगा । इसमें आपको अपना नाम , Date Of Birth , male to female , PHR Number डालना है ।
जिस प्रकार UPI I'd बनाया जाता है उसी प्रकार से Health Id आपको बनाना है । निचे में Email id डालना है Email id नही है तो आप Blanck छोड़ देना है । और Submit पर क्लिक करना है ।
स्टेप.8 आपका Health Id Card बन जायेगा । इसमें आपका नाम , Health Id Card Number और QR Code दिया गया है । नीचे में Download का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर आप ID Card को डाउनलोड कर सकते हैं ।
अब आप किसी प्रिंटिंग शॉप में इस id card को Print करा सकते हैं । Left Side में आपकों Account का ऑप्शन मिल जायेगा । Id card edit कर सकते हैं । और यही से आप Id card को डिलीट भी कर सकते हैं । mobile number update कर सकते हैं । Kyc verification आप दोबारा से कर सकते हैं।
सरकार के तरफ से आपको जितने भी Benifit मिलेगा । वो आप MY Benifit पर क्लिक कर के आप देख सकते हैं । यहां पर आपको डिटेल्स मिल जायेगा ।
Bina aadhar ke health I'd card kaise banaye ?
बिना आधर कार्ड के आप Health Id Card बनाना चाहते हैं । तो आपको फ़िर से back जाना होगा । और Create Your Health Id card पर क्लिक करना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.1 इसके बाद आपको Click Here पर क्लिक करना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.2 इसके बाद Genrate Via Mobile पर क्लिक करना है ।
स्टेप.3 इसमें आपको एक Mobile number डालना है । और Turm को Accept करना है । और Capcha Fill कर Submit पर क्लिक करना है ।
स्टेप.4 आपके mobile number पर OTP Send किया जायेगा । उस OTP को आपको डाल देना है और submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप.5 अब आपके पास एक Form मिल जायेगा । जिसमे आपको अपने पुरे डिटेल्स भरना होगा । और Submit पर क्लिक करना है ।
First'name
Middle name
Last name
Date of birth
Gender Choose
Health I'd
Password
Address
State
स्टेप.6 जब आप इतना करते हैं तो आपको आपका Health Id Card बन जायेगा । Download Helath I'd card पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं और कही पर जाकर आप प्रिंट भी करवा सकते हैं ।
इसके बाद अपने Helath I'd में Helth Recod save करने के लिए NDHM Health Record app download करना होगा । और इसमें आपको अपना PHR Adress , Mobile number डालकर login करना है । और आप Health Record इसमें save कर सकते हैं ।
Profile पर क्लिक कर अपने Profile , Q R Code देख सकते हैं । साथ ही आपको सभी जानकारी मिल जायेगा । जिसे आप देख सकते हैं ।
तो दोस्तो आप इस प्रकार से अपने एक Health Id Card बना सकते हैं । उम्मीद करता हूं कि जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । आपके मन में कोई सवाल है । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment