Saturday, December 28, 2024

mobile ke cover par apna photo kaise lagaye । zapvi login

By:   Last Updated: in: ,

 

दोस्तों हम सभी का शोख होता है कि हमारे Mobile के Cover पर हमारे Photo हो या फिर हमारे Girlfriend , Wife , Father , Mother किसी का भी फोटो ताकी देखने में अच्छा लगे । और लोग भी ज्यादा पसंद करे । 

mobile ke cover par apna photo kaise lagaye । zapvi login

हम सभी लोग अपने Mobile में Cover लगाते हैं । ताकी Mobile गिर जाने के बाद टूटने से बच सकें । इसलिए हम लोग प्लेन कवर लगाते हैं । लेकिन अब आप लोग Mobile के cover पर किसी का भी फोटो लगा सकते हैं । 


तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगो को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपने Mobile के Cover पर किसी का फोटो लगा सकते हैं । और इसमें आपको कितना खर्च लगेगा । ये सब आपको जानकारी देने वाले है । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । 


mobile ke cover par apna photo kaise lagaye । zapvi login

Mobile के Cover पर फ़ोटो लगाने के लिए आपको 99 रूपया Pay करना होगा । ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार के Cover BUY कर रहे हैं । उसी प्रकार से आपको पैसे पेय भी करना हो सकता है । 


Photo print mobile cover 

स्टेप.1 Mobile Cover पर Photo लगाने के लिए आपको Zapvi.in साइट पर जाना होगा । इसके लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं । 

Zapvi App

स्टेप.2 अब आपके पास सभी Mobile cover मिल जायेगा । साथ ही आप अपने T-shirt पर भी अपना Photo लगा सकते हैं । जेसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Zapvi App

स्टेप.3 अब आपको ऊपर 3 dot पर क्लिक करना है । और Mobile Cover पर क्लिक करना है । 

Zapvi App

स्टेप.4 अब आपके पास सभी Company के Mobile Name आपको मिल जायेगा । तो आपका जो भी Compnay का Mobile हैं । आप उस पर क्लिक कर देना है । उसके बाद आपकों अपने Mobile के Models को सेलेक्ट कर लेना है । 

Zapvi apk download

स्टेप.5 अब आपको बहुत से Mobile Cover देखने को मिल जायेगा । Add To Card वाले Cover पर क्लिक नही करना है । बल्कि आपको Customize का ऑप्शन मिलेगा । तो आप उस पर क्लिक कर देना है । 

Zapvi apk download

स्टेप.6 इसके बाद आपको ऊपर में Add Image का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपको Click or drop image here का ऑप्शन मिलेगा । तो आप को उस पर क्लिक कर देना है । और आपको Gallery में Transfer कर दिया जाएगा

Zapvi apk download

अब आपको जो भी Photo Mobile Cover पर लगाना है । आप उसको सेलेक्ट कर लें । और ऊपर में Ok का ऑप्शन मिलेगा । तो आप उस पर क्लिक कर दे । थोडा सा कुछ Second आपको Wait करना होगा । 


स्टेप.7 अब आपके Cover पर आपका Photo लग जायेगा । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Zapvi apk download

इस Cover को BuY करने के लिए आपको थोडा नीचे आना है । और आपको Add To Card का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 


स्टेप.8 Add To Card पर क्लिक करने के बाद ये Cover आपके Profile में Save हो जायेगा । इसके बाद आपको Check Out का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

Zapvi mobile cover

स्टेप.9 आपकों एक Form मिल जायेगा । जिसे आपको Fill करना है । जेसे आप Form को देख सकते हैं । और आपको इसमें क्या डालना है आप नीचे में पढ़ सकते हैं । 

Zapvi mobile cover

  1. First name 

  2. Last name 

  3. Address 

  4. Town / city 

  5. State 

  6. Postal code 

  7. Mobile number 

  8. E-mail I'd 


स्टेप.10 ये Form आपको सही - सही डालना है । क्योंकि इसी के मदद से Cover आपके घर तक आयेगा । अब आपको सबसे नीचे आना है । Place Order का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

mobile ke cover par apna photo kaise lagaye

स्टेप.11 अब आपके पास Payments का ऑप्शन मिलेगा । लेकिन इसमें आपको Cash On Dilivery का ऑप्शन नहीं मिलेगा । इसलिए आपको Online Payment करना होगा । 

zapvi login

इसके लिए आप Netbanking , EmI , Coupon Code , UPI - Phone pe , G pay , Patyam , Mobikwik वगैरा सारे चीजों से आप Online Payment कर सकते हैं । इसके लिए आप Pay Now पर क्लिक करना है । लेकिन आप Cash On Dilivery का ऑप्शन आपको नही मिलेगा । 


( Note ) इस delivery को आप तक पहुंचने में 7 दिन का समय लगेगा । जब आप Pay Now पर क्लिक करेगें । तो आपको एक Tracking ID दिया जाएगा । जो आपको कही पर लिख कर रख लेना है । या फ़िर आप उसे Screen Shot भी ले सकते हैं । 


Photo cover track kaise karen ? 

जैसा आप Cover पर अपना Photo वाला Cover Buy कर लेते हैं । और आपको समय पर नहीं पहुंचाया है । तो इस स्तिथ में आप अपने Prodcut को Track कर सकते हैं । कि आपका Product कहा तक आया है । इस को आप जान सकते हैं । तो चलिए जानते हैं । 


स्टेप.1 अपनें Product को Track करने के लिए आपको Zapvi Search करना है । अब आपको Track Your Order का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Photo print mobile cover cash on delivery

स्टेप.2 अब आपके पास 2 Box मिल जायेगा । जिसमे सबसे ऊपर वाले Order Number वाले Box में आपको उस Number को डालना है । जो आपको Order Book करते समय Id दिया था । 

Photo print mobile cover cash on delivery

उसके नीचे में आपको Your Mobile number का ऑप्शन मिलेगा । तो उसमें आपको अपना Mobile number डालना है । जो आप Book करते समय Number डाला था । 


स्टेप.3 अब आपके Product किस Post Office तक आया है । ये सब आपको जानकारी मिल जायेगा । आप जो नंबर दिए हैं । उस पर आपको कॉल कर दिया जाएगा । आप उस से बात कर सकते हैं । मेने Order Book नही किया है । जिसके कारण हमारे पास Order Id नही है । और इस तरह से आपको Tracking Product नही दिखा सकते हैं । 


तो आप इस प्रकार से अपनें Mobile के Cover पर आप अपना Photo लगा सकते हैं । साथ ही आप इस Product को किस प्रकार से Track कर सकते हैं । इसके बारे मै भी आप आपको पूरी जानकारी मिल गया है । 


तो दोस्तो उम्मीद करता हूं जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । आप इसी प्रकार के और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment