घर में कुछ हो या नहीं लेकिन Bike होना जरुरी है । यानि कि Bike सभी लोगो के घर में होता है । जिसे चलायेगा भी जरुर । आप 5 दिन में जितने पैदल चलोगे । Bike वहा तक आपको कुछ ही घंटो में पहुंच देता है ।
Bike हमारे जिंदगी का हिस्सा बन चुका है । लेकिन जो चीज आपको फायदा देता है । वो आपको नुक्सान भी देता है । लेकिन आपको पता नही चलता है । यही कारण है लोग जान बूझ कर गड्डे में चले जाते हैं ।
साफ़ तौर पर कहा जाएं । तो लोग सच्चाई पर विश्वास नहीं करना चाहते हैं । और वही पर कोई झूठ बोल दे तो वो तुरंत विश्वास कर लेता है । लेकिन इंसान को सच्चाई का सामना एक ना एक दिन करना पड़ता है ।
मोटर एक्सीडेंट क्लेम एक्ट इन हिंदी । Road accident death claim calculator
दोस्तों जो लोग Bike रोजाना चलाते हैं । वो सही है लेकिन जो नवजूवक होता है वो सोचता है कि Bike उसके इशारे पर चलता है । और वो Bike को Control कर सकता है ।
जिसके कारण Bike से लोग Racing करता है एक दुसरे का पीछा करता है । Bike Speed चलाता है । ताकी लोग देखे । और उनका तारीफ करे । लेकिन इसका असर बुरा पड़ जाता है और Accedent हो जाता है ।
एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें
सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि अगर आप का Bike Accedent हो जाता है । या फ़िर Bike से किसी का मौत हो जाता है । तो सरकार आपको कोई भी पैसा नही देता है ।
लेकिन वही पर अगर आपके Bike का Insurance है । साथ ही Driving licence हैं । जो Bike से मरा है या फ़िर Accident हुआ है । उनके पास है तो आपको पैसे मिल सकता है । अन्यथा आपको कोई भी पैसे नही मिलेगा । तो चलिए जानते हैं कि आप Bike Accedent Claim किस प्रकार से कर सकते हैं ।
एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें
1.accident Claim करने के लिए आपको कोई Online Website पर जाने की जरूरत नहीं है और नही इसके लिए कोई website बनाया गया है ।
2.accident हुए वक्ति का id Proof और Insurance के साथ Driving licence भी होने चाहिए ।
3.accident हुए वक्ति को एक्सीडेंट विडीयो होना चाहिए । या फिर एक्सीडेंट दावेदारी करने वाले लोग होना चाहिए ।
4. इसके बाद आपको Police Station जाना होगा । और वहा पर कंप्लेन दर्ज करने के बाद आपके घर जांच पड़ताल करने के लिए आयेंगे । उसके बाद आपको पुलिस कागज देगा । जिसे लेकर आपको Insurence Company के पास जाना होता है ।
5. जो आपको सब मिलाकर 90 दिनों में आपको पैसे मिल जाते हैं । लेकिन आपकों 90 दिनों में Accident का पैसा नही मिलता है । तो आप Insurance Company पर केश भी कर सकते हैं ।
( Note ) लेकिन अगर आप नही जानते हैं कि Accident में घायल वक्ती या फ़िर मृतक के परिजनों को कितना रुपया मिलता है । तो आप इसके लिए ऊपर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें । इसके बारे में हम पहले से ही जानकारी दिया हूं ।
और महत्वपूर्ण जानकारियां यह है कि मृतक वक्ती या फ़िर घायल वक्ति का उम्र 18 साल से ज्यादा नही है । साथ ही उनके पास Driving licence नही है और Insurance नही है । तो ऐसे में आप accident Claim ना करें । वरना आपको जेल भी हो सकता है ।
सो आशा करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे मस्त होंगे और तंदरुस्त होंगे । आपके मन में कोई सवाल है । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment