Thursday, October 19, 2023

सड़क दुर्घटना में कितना पैसा मिलता है

 

Bike हम सभी लोगो के घरों में होता है । लेकिन जो लोग Bike को कभी - कभी नवजुवक चलाता है । वो सोचता है कि Bike उनके इशारे पर चलता है । वो bike के साथ कुछ भी कर सकता है । 

सड़क दुर्घटना में कितना पैसा मिलता है

यही कारण है कि लोग Bike से Racing करता है । Bike से एक दुसरे लोगों का पीछा करता है । Bike Spped चलाता है और Accedent हो जाता है । और बाद में घर वाले परेशान हो जाते हैं । 


सड़क दुर्घटना में कितना पैसा मिलता है

दोस्तों आपके घर में कोई लोग Bike से Accident हो गया है जिन्दा है या मुर्दा ये डिपेंड नही करता है । Bike से Accidents होने वाले लोगों को सरकार कोई भी मुआवजा नहीं देता है । ऐसा इसलिए क्योंकि हर दिन 1 लाख से ज्यादा लोग Bike Accedent में मर रहा है सरकार कितने लोगो को मुआवजा देगा । 


लेकिन जो वक्ति Bike से Accedent हुआ है उसके पास Driving Licence हैं साथ ही जिस Bike से वो गिरा है उस Bike Insurance में है । तो आपको पैसे मिल सकता है । अन्यथा आपको पैसा नही मिलेगा । 


सो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगो को बताने वाले हैं कि सड़क दुर्घटना में कितना पैसा मिलता है । साथ ही Accident का पैसा कितने दोनो में आपकों मिलता है । ये सभी चीजों के बारे मै आपको बताने वाले हैं । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं । 


भारत में दुर्घटना में मृत्यु के लिए मुआवजे

जिस वक्ति का मृत्यू हुवा हैं । उसका उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए । साथ ही उसके नाम से Driving licence होना चाहिए । इसके आलावा गाडी का Insurance होना चाहिए । तभी आपको पैसा मिल सकता है । 


दुर्घटना के संबंध में आवश्यक दस्तावेज ? 

1. पोस्टमार्टम रिपोर्ट / मृत्यू रिपोर्ट 


2. मौत के मामले में दावेदारों और मृतक का पहचान 


3. मृतक में खर्च किए गए बिल 


4. मृतक या घायल का प्रमाण पत्र 


सड़क दुर्घटना में घायल या मृतक का मिलने वाला मुयावजा ? 


  • मृत्यु के होने पर 5 लाख रुपए 


  • गंभीर चोट लगने पर 2.5 लाख रुपए 


हिट एंड रन  स्पॉट मौत होने पर 2.5 लाख रूपए और गंभीर चोट लगने पर 50.000 रुपया का प्रावधान है । 


एक्सीडेंट क्लेम कितने दिन में मिलता है

दुर्घटना के पीड़ितों को सारे कागजात पुरा करने के बाद आपको Police को देना होगा । जिसमे आपको 30 दिन का समय लगेगा । उसमे बाद बीमा इंश्योरेन्स कंपनी को डॉक्यूमेंट दस्तावेज देना होगा । जिसमे भी 30 दिन का समय लगेगा। 


उसके बाद आपके Bank account में पैसा आने में 30 दिन का समय लगेगा । साफ़ तौर पर कहा जाएं । तो दुर्घटना के पीड़ितों को 90 दिनों में पैसा मिलता है । और इतना समय लग जाता है । 


( Note ) जिस वक्ति का Accedent से मौत होता है या घायल होता है । उसका उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए । साथ अनके नाम से Driving licence होना चाहिए । और जिस वाहन चलाते हुए Accident हुआ है उस वाहन का Insurance होना चाहिए । 


अगर आपके पास ये सारे चीज है तो आपको पैसा मिल जायेगा । अन्यथा आपको 181 के तहत जेल भी हो सकता है । बीना Driving licence कम उम्र में वाहन चलाना गैर अपराध है । 


सो उम्मीद करता हूं कि आप पूरी तरह से समझ गए होगे कि आप को Accident राशि कितने दिए जाते हैं । साथ ही आपकों ये राशी कितने दिनों में मिलते हैं । अगर आप एक्सेंट क्लेम करना नही जानते हैं तो आप हमारा दूसरा article को पढ़ सकते हैं । धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment