Friday, October 20, 2023

www.abc gov.in student login । abc. gov. in registration

  

Apaar Id क्या है । स्कूल बच्चों के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान बनाया है । इस से छात्रों के कई समस्या खत्म हो जायेगा । और अगर आप भी किसी बच्चे के माता पिता है तो आपको Apaar Id Card के बारे में जानना चाहते हैं । 

www.abc gov.in student login

Apaar Id का मतलब क्या है ? 

APAAR ID का Full Form क्या होता है । चलो हम आपको बता देते हैं । 


A - Otometed 

P - Permanent 

A - academic

A - Account 

R - Ragistric


APAAR ID का फूल फार्म यही होता है । जो आप ऊपर में देख रहें हैं । जिस प्रकार हमारे लिए Aadhar Card है उसी प्रकार Apaar Id Card Student के लिए बनाया गया है । और देश के सभी स्टूडेंट को अपार आईडी कार्ड बनाया जायेगा । 


APAAR Id Card Kya Hota hai ? 

APAAR Id Card में 12 अंक का यूनिक कोड होगा । जिस तरह से आधार कार्ड पर नंबर होता है । इस कार्ड के जरिए स्टूडेंट से रिलेटेड सारा डेटा एक ही जगह पर मिल जायेगा । और इसका डाटा गोपनीय रहेगा । 


जरुरत के वक्त ही सिर्फ सरकारी एजेंसियों के साथ शेयर किया जायेगा । इस कार्ड बनने के बाद स्टूडेंट का 18 साल पुरे होने पर उसका नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए शामिल किया जा सकता है । 


APAAR Id Card Benifits ? 

अपार आईडी कार्ड के जरिए स्टूडेंट को क्रिडेट स्कोर मिलेगा । इसका फायदा उन्हे हायर एजुकेशन और नोकरी के समय पर मिलेगा । अपार आईडी कार्ड में स्टूडेंट का नाम , पता , जन्मतिथि , फोटो , एजुकेशन , लोन , स्कूलशिप , बच्चे के खेल कूद की एक्टिविटी 


APAAR Id Card kaise banaye ? 

अपार आईडी कार्ड को आप ऑनलाइन Abc.gov.in portal पर जाकर बना सकते हैं । इस पोर्टल पर सभी छात्र पंजीकरण कर सकते हैं । और AbC Card का फायदा उठा सकते हैं । 


अगर आप Online APAAR Id Card नही बनाना चाहते हैं । तो आप अपने Teachar से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही आप E Mitra में जाकर Form Apply कर सकते हैं । तो चलिए आपको बताते हैं । कि आप किस प्रकार से Apaar Id Card बना सकते हैं । 


Abc id create

स्टेप.1 APAAR Id Card बनाने के लिए आपको Abc.gov.in portal पर जाना होगा । इसके लिए आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी आप जा सकते हैं ।


              Abc.gov.in 


स्टेप.2 इस पोर्टल पर जानें के बाद आपको Side में Login का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । आपकों 2 ऑप्शन मिलेगा । Student , University तो आप Student हैं तो आप को Student पर क्लिक कर देना है। 

www.abc gov.in student login

स्टेप.3 इसके बाद अगर आप Digi Locker App का इस्तेमाल करते हैं । तो Mobile number डालकर उसके Pin पर क्लिक कर और Turm and conditions को Accept कर Sign Up पर क्लिक करें । आप Login हो जाओगे । 

abc. gov. in registration

लेकिन अगर आप Digi Locker App का इस्तेमाल नही करते हैं । तो इसके नीचे में आपको New user Sign Up का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

abc. gov. in registration

स्टेप.4 इसके बाद आपको अपना Mobile number डालना है । और Genrate OTP पर क्लिक करना है । आपके Mobile number OTP जायेगा । उसे डाल देना है । 

Abc id gov in

  1. आप अपना फुल नाम डालना है । 

  2. Date of birth Salect करना है । 

  3. Gender Salect करना है । 

  4. Username बनाना है । 

  5. Pin बनाना है

  6. Comfirm Pin आपको डालना है जो आप अभि डाले थे । 


  1. Turm and conditions को Accept करना है । 


  1. इतना करने के बाद आपको Verify पर क्लिक कर देना है ।


स्टेप.5 अब आपके पास फिर से फॉर्म आएगा । उसमे आपको अपने University का नाम डालना है । और Submit पर क्लिक कर देना है । आपका APAAR ID Card बन जायेगा। 


आप अपना अपार आईडी कार्ड डाउनलॉड करना चाहते हैं । तो आप यहीं से डाऊनलोड कर सकते हैं । और चेंज करना चाहते हैं । तो आप यही से चेंज कर सकते हैं । लेकिन 12 अंक का कोड को आप चेंज नहीं कर सकते हैं । 


( Note) इस पोर्टल में जो आप Username और Password बनाया है । ये आपको हमेशा याद रखना है । क्योंकि इस Username और password का जरूरत आपको कभी भी लग सकता है । 


तो आप इस प्रकार से Apaar Id Card बना सकते हैं । अधीक जानकारी के लिए आप हमारे you tube पर verma news पर विजिट करें । आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment