मृत्यू अटल है जो लोग इस दुनिया में आया है उसे एक ना एक दिन जाना होगा । लेकिन लोग मरना नहीं चाहते हैं । और लोगों को लगता है कि ये दुनिया हमारा है । लेकिन ऐसा नहीं है । दोस्तों जिन्दगी Video Game के तरह है और हम लोग इस Video Game के Creator हैं ।
सो जब लोग मर जाते हैं तो उन्हे सरकार मुआवजा देता है । यानि कि मुख्यमंत्री मृत्यु सहायता योजना के तहत मृतक के घर वालो को कुछ रुपया दिया जाता है । जिस से मृतक का अंतिम संस्कार हो सकें । जो बहुत ही बढ़िया है ।
तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगो को बताने वाले हैं कि लोग मर जाने के बाद मुख्यमंत्री मृत्यु सहायता योजना में कितना पैसा मिलता है । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
मृत्यु होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
दोस्तों सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए । कि मृत्यू होने का कई कारण होते हैं । यानि कि लोग कई वजह से मरते हैं । जेसे - Bike Accedent , Motor Accident , Train Accident , अकाल मृत्यु
हर तरह के मृत्यू पर अलग - अलग मृत्यू योजना दिया जाता है । तो अगर आपके घर में किसी सदस्य का मृत्यू Accident से हुआ है । तो आप को नीचे में दिए गए लिंक पर क्लिक करना चाहिए । क्योंकि इसमें आपको अकाल मृत्यु मरने के बाद कितने पैसे दिया जाता है ये आपको बताएंगे ।
मृत्यु होने पर मिलने वाली राशि
मुख्यमंत्री मृत्यु सहायता योजना के अंतर्गत सामन्य मृत्यू होने पर आयु 45 वर्ष या उससे कम आयु होने पर 75 हज़ार रुपए दिया जाता है । लेकिन मृतक का उम्र 45 साल से ज्यादा था । तो उसको 25 हज़ार रुपए दिया जाएगा ।
वही पर Bike Accedent , Motor Accident होने पर 1 लाख रुपए मुआवजा राशि दिया जाएगा । ट्रेन हादसा वागेरा में मृत्यू होने पर 5 लाख तक का मुआवजा राशि दिया जाएगा ।
अगर ट्रेन पलटी होता है या ट्रेन किसी से टकरा जाता है । ओर उसमे बैठे लोगों का मृत्यू हो जाता है । तो ऐसे में आपको 10 से 15 लाख तक का मुआवजा राशि दिया जाएगा ।
( Note ) Bike Accident में अगर किसी का मौत हो जाता है या फ़िर घायल हो जाता है । तो आपको ये पता होना चाहिए । मृतक के का उम्र 18 साल होना चाहिए । साथ ही उस के पास Driving licence होना चाहिए
इतना ही नहीं जिस वाहन को वो चला रहे थे । उस वाहन का Insurance होना चाहिए । इतना ही नहीं Bike से मरने पर आपको किसी वक्ति का गवाह भी रखना होगा । या फिर Video Recoding होना चाहिए
अगर मृतक के पास इतना चीज नहीं है और वो Bike से गिर कर मरता है और आप मुआवजा लेने के लिए जाते हैं । तो ऐसे में आपको जेल भी हो सकता है । इसलिए आप इन बातों का ध्यान रखें ।
सो उम्मीद करता हूं कि आप भली भांति समझ गए होगे । कि अकाल मृत्यु होने पर आपको कितना पैसा मिलता है । और ये पैसा किस प्रकार से मिलता है इसके बारे में जानने के लिए आप ऊपर में दिए गए लिंक पर क्लिक । धन्यवाद ,,,,,,,
No comments:
Write comment