शादी दो लोगों का बंधन ही नहीं वल्कि 2 परिवार का मिलन है एक शादी होने से ना जानें कितने लोग रिश्ते में जुड़ते हैं और खाश बात यह है कि शादी एक बार होता है जिसके कारण लोग शादी धूम धाम से करना चाहते हैं ।
शादी के लिए हेलीकॉप्टर कैसे बुक करें
आज कल लोग अपने शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ नया चीज करते रहते हैं बहुत से लोग इस मौके पर लीग से हट कर कुछ अलग करना चाहते हैं ताकी वो इन यादगार को जीवन भर सवार कर रख सके ।
ऐसे ही पीछले कुछ सालों से बहुत लोग अपनी शादी में हेलीकॉप्टर बुक करवाने लगे हैं इसी तरह अगर आप भी चाहते हैं कि आपके शादी भी यादगार रहे और अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करना चाहते हैं तो आप वेडिंग के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं । ऐसे में कई लोग सोचते हैं कि शादी के लिए हेलीकॉप्टर बुक करने में कितना खर्च आते हैं ।
Helicopter booking Price
दोस्तों हेलीकॉप्टर बुक करना कोई मुस्किल काम नही है गाड़ी के तरह ही आप इसे बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ नही करना है बस आपको किसी भी Travels Agency के वेबसाइट पर जाना है और आप वहा से इसे बुक कर सकते हैं ।
Read more - Flight Ticket Online Book kaise karen ?
आजकाल कई ऐसे Agency है जो इस तरह के सुवीधा प्रदान करवा रही है हेलीकॉप्टर बुकिंग में होने वाले खर्च की अगर बात करें तो इस प्रोसेस में हर हेलीकॉप्टर दूरी के हिसाब से खर्च तय किया जाता है ।
मोहजूदा समय में कई तरह के हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जा रही है इसमें अलग - अलग सीट के हेलीकॉप्टर शामिल हैं वैसे इस समय पायलेट समेत तीन लोगों के बैठने वाले हेलीकॉप्टर ज्यादा चलन में है । हेलीकॉप्टर के बुकिंग के पैसे हर घण्टे के आधार पर तय किया जाता है । अगर आपको ज्यादा दूरी पर जाना है तो इसकी फीस ज्यादा वसूली किया जायेगा । अगर बुकिंग से ज्यादा समय लगता है तो इसमें हर घण्टे के हिसाब से पैसे जोड़ दिए जाते हैं ।
शादी के लिए हेलीकॉप्टर कितने रुपए में किराए पर मिलता है
दोस्तों अगर आप भी हेलीकॉप्टर बुक करवाना चाहते हैं तो आपको हर घंटे के हिसाब से पैसे देने होंगे । आमतोर पर हेलीकॉप्टर 2 घंटे के लिए बुक किया जाता है इसमें 2.50 Lakh तक खर्च हो सकता है । इसके बाद जितने घण्टे बढ़ेंगे उस हिसाब से किराया भी बढ़ेगा ।
1 घंटे के 50 हजार से 60 हजार रुपए तक लग सकता है अगर हेलीकॉप्टर को कही दूर गांव तक ले जाना है तो उसका खर्च अलग से लगेगा । अगर शादी कार्यक्रम शहर के नजदीक है तो उसका खर्च कुछ कम हो सकता है
( Note ) लेकिन दोस्तों फिलहाल इसका फिक्स Rate नही है जैसा कि मेने आपको सब बता दिया हूं । हेलीकॉप्टर महंगा होता है जिसके वजह से इसका इतना चार्ज देना पड़ता है । ये आपके उपर निर्भर करता है कि आप हेलीकॉप्टर को कितने घंटे के लिए बुक कर रहे हैं ।
तो दोस्तों आप ने समझ गया होगा की शादी में हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए कितना पैसा देना होता है आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment