जैसा कि मार्केट में बहुत से ऐप आ चुके हैं और लोग अपने हिसाब से ऐप का इस्तेमाल करते हैं । वैसे में सबसे ज्यादा Gaming app है जैसे Free Fire , BGMI । GAME खेलते हैं तो घर में बोलते हैं और गेम मोबाइल से डिलीट भी कर देते हैं।
इसके अलावा अगर आप कोई भी App Hide करने वाला ऐप Mobile में डाऊनलोड करते हैं तो तभी लोगो को पता चल जाता है कि ये ऐप हाइड करने वाला है और इसमें ऐप हाइड किया है ।
तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Mobile के Phone Dialer में किस प्रकार से किसी भी ऐप को Hide कर सकते हैं इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
phone dialer me app hide kaise kare
Phone Dialer में App Hide करने के बाद आपको एक Code डालना होगा जिसके बाद आप Hide ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं कि आप Phone Dialer में ऐप हाइड किस प्रकार से कर सकते हैं ।
Read more - Mobile me Flash Light Nahi jal raha hai ?
1) आपको Mobile Settings में जाना है वैसे तो सभी के मोबाइल में सेटिंग होता ही है उस पर क्लिक करना है । सैटिंग में जाने के बाद आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
2) अब आपको App Lock के बाद Hide App का ऑप्शन मिलेगा अगर Hide App का ऑप्शन नहीं मिलता है तो ऐसे में आप Search कर सकतें हैं और Hide App पर क्लिक करना है ।
3) आपके मोबाइल में जितने भी ऐप होंगे वो सब आ जायेगा । तो आप जिस ऐप को Hide करना चाहते हैं उसे ON करना है आपको सेटिंग का ऑप्शंस मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
4) आपको Set Privacy Part मांगा जाएगा तो ऐसे में आपको 6 Digit Password डालना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
5) आप से कुछ Question पूछे जायेंगे तो इसका जवाब आपको देना है ऐसा इसलिए ताकी आप पासवर्ड भूल जाएं तो बहुत ही आसानी से तोड़ सके ।
6) अब आप से Set Access Code मांगा जाएगा तो Settings पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
7) अब आपको एक पासवर्ड सेट करना है ध्यान रखें कि शुरुवात और लास्ट में # लगाना है । तभी ये पासवर्ड काम करता है उदहारण के लिए आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
8) Access Code डालने के बाद Done का ऑप्शन मिलेगा तो आपको Done पर क्लिक करना है । आपका पासवर्ड Save हो जायेगा । ओर ऐप भी Hide हो जायेगा ।
तो आप इस प्रकार से बिना ऐप के किसी भी ऐप को Hide कर सकते हैं । साथ ही आपको किसी भी तरह के कोई भी परेशानी नहीं होगी ।
निष्कर्ष
Phone Dialer में जब आप App Hide करते हैं । ओर आपको Hide App का जरूरत पड़ता है तो ऐसे में आपको Phone Dialer में जानें के बाद शुरुवात में # लगाना है और Number डालना है साथ ही लास्ट में भी आपको # लगाना है । यानि जो पासवर्ड आप ने लगाया है वो पासवर्ड आपको डालना है Hide App आपको देखने को मिल जायेगा ।
जिसके बाद आप Hide App का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप इस प्रकार से किसी भी ऐप को Hide कर सकते हैं तो आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारे साथ जुडे रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment