दोस्तों बहुत सारे ऐसे मोबाइल है जिसमें आप इंटरनेट चालू कर कोई काम कर रहे हैं और कोई वक्ती आपके पास कॉल करता है । तो आपके Mobile का Internet चलना बंद हो जाता है । जिस से हमारे काम अधूरा रह जाते हैं और हम लोगों को दोबारा से काम करना पड़ता है ।
तो क्या आपके भी मोबाइल में कॉल आता है तो इंटरनेट चलना बंद हो जाता है जिसके बाद आपको दोबारा से काम करना पड़ता है । तो आप इस समस्या को किस प्रकार से दूर कर सकते हैं इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
Read more - Phone par baat karte samay koi dusre call ka pata nahi chalta hai ?
Call karte samay net kaise chalaye
कॉल आने पर इंटरनेट बंद हो जानें वाले समस्या को दूर करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल के सैटिंग में जाना है । अब आपको Mobile Network का ऑप्शन मिलेगा वैसे तो सभी के Mobile में Mobile Network का ऑप्शन होता है तो आपको उस पर क्लिक करना है जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
अब आपको Use Mobile Data durring call का ऑप्शन मिलेगा । इसका मतलब यह होता है कि जब आपके पास कोई कॉल करता है तो इंटरनेट On रहता है ये ऑप्शन चालु रहने के बाद अगर ये ऑप्शन आपके मोबाइल में बंद है तो फिर कॉल आने के बाद इंटरनेट बंद हो जायेगा । तो आपको इस ऑप्शन को चालु कर देना है ।
दोस्तों मेने आपको जो सेटिंग बताया है आप उस सेटिंग अपने मोबाइल में करते हैं और आप इन्टरनेट यूज कर रहें हैं और किसी का भी कॉल आता है इन्टरनेट बंद नहीं होगा । लेकिन आप इस सेटिंग को बंद कर देते हैं तो फ़िर से जब कॉल आएगा तो इंटरनेट बंद हो जायेगा
निष्कर्ष
अगर आपके मोबाइल में कुछ भी खराब होते हैं तो आप उसे अपने मोबाइल के सैटिंग से ही बना सकते हैं इसके लिए आपको Mobile रिपेयरिंग शॉप जानें की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि आप उसे खुद ठीक कर सकते हैं ।
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा अगर आपके मन मे कोई भी सवाल है या फिर आप हमे अच्छा कोई सुझाव देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं । हमारे साथ जुडे रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment