Digital Banking से आजकाल Bank का काम बहुत ही आसान हो गया है । इस से आप बहुत ही आसानी से किसी के पास पैसा भेज सकते हैं । और आप कही से भी पैसा मांगा सकते हैं । और ये सब हो रहा है । UPI APP से ।
लेकीन एक डिजिट गलत होने से आपका पैसा गलत Account में भी भेज सकते हैं । और आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है । मतलब आपको बहुत बड़ा जोखिम भी हो सकता है डिजिटल banking में मान लिजिए अगर आप ने गलती से किसी गलत Bank account में पैसे भेज दिया है । तो दोस्तो घबराएं नहीं कुछ उपाय करके आपको वो पैसा वापस मिल सकता है ।
Read more - Bank se message Naa aaye to kya karen
दोस्तो हम जब किसी के पास पैसा भेजते हैं तो हमारे Bank से Register Mobile number या Email ID पर तुरंत मेसेज आता है । लेकीन हम लोग उस मेसेज को देखते नही है । हमलोगो को लगता है की पैसा चला गया । आपकों जिस Account में पैसा भेजना था उस account में चला गया । लेकीन हम यही सबसे बड़ी गलती करते हैं ।
सो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की अगर आपका पैसा किसी गलत Bank account में चला गया है । या फिर अपने किसी गलत Bank account में पैसा भेज दिया है । तो आप उस पैसे को कैसे वापस ला सकते हैं । यही हम आपको बताने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं ।
गलत अकाउंट में कर दिया है UPI Payment तो ऐसे पा सकते हैं पैसे वापस जानें तरीका
दोस्तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे अगर आप किसी के गलत bank account में पैसा भेज दिया है । तो आप पैसा को कैसे वापस ले सकते हैं । ये बता रहे हैं । तो आपको ध्यान से पढ़ना है ।
Read more - Aadhar card me OTP nahi aa raha hai
1) जब भी आप पैसा UPI APP से किसी के पास भेजते हैं । तो आप तुरंत अपना message Check करे । Message को ध्यान से पढ़े । किस Bank account में आपका पैसा गया है । उस Account Holder का नाम क्या है । अगर सही जगह आपने पैसा भेजा है तो कोई बात नही अगर गलत bank account में पैसा आप भेजे है ।
2) तो बीना देरी किए आप Bank को सूचित करे । Bank Customer care के पास Call करे ।
3) Bank Manager के पास Call करे । या फिर आप जिस Bank account से UPI APP से पैसे Transfer किया है । आप अपने उस bank जाकर कैंपलेन लिखा सकते हैं ।
4) Bank Manger आपसे आपके Bank account के पुरे details लिया जायेगा । तो आपको Email id या Whatsapp के थ्रू भी आप Bank manger को दे सकते हैं ।
5) जब भी आप किसी एक नंबर को गलत डालते हैं या फ़िर IFSC Code गलत डालते हैं तो आपका पैसा गलत एकाउंट में चला जाता है । लेकीन इसे मामले में आपको घबराने के जरुरत नहीं आपका पैसा वापस मिल जाता है । और आपके bank account में पैसा वापस आ जाता है ।
गलत एकाउंट में पैसा जाने के बाद वापस मिल सकता है
1) जेसे ही आप Bank को सूचित करते हैं । जिस गलत एकाउंट में आपका पैसा गया है Bank manger उस अकाउंट होल्डर से बात करता है ।
2) अगर वो Bank Account Holder सहमति देता है । की गलती से पैसा आया है । आप पैसा वापस ले लीजिए । तभी Bank आपके पैसे को ट्रांसफर कर सकता है ।
3) यदि वो वक्ती जिसके एकाउंट में पैसा गया है वो इनकार कर दे । तो bank कुछ नही कर सकता है ।
4) जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है वो एकाउंट होल्डर अगर आपका पैसा लुटाने से मना कर दे । तो bank के ज़िमेदारी नही होती है ।
5) RBI के एक नियम के अनुशार सारे डिटेल्स आप भरते हैं ट्रांजेक्शन आप करते हैं पैसा आप ट्रांसफर करते हैं । इसीलिए गलती आपकी है । इसीलिए bank की कोई जिमेदारी नही है ।
गलत एकाउंट में पैसा जाने के बाद वापस ना आए तो क्या करें
1) अगर आपका पैसा वापस नहीं देता है तो आप कानूनी सहारा लेना पड़ता है अदालत जाकर आप को कानूनी नोटिस उस वक्ती को भेजना पड़ता है ।
2) और फिर अदालत करवाई उस पर कार्रवाई करती है ।
3) जब आप को अपने अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करते हैं तो पैसा कटने का मैसेज आता है उस मेसेज में RBI के अनुशार पूछा जाता है । की आपने गलती से उसका अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर दिया ।
4) आपको तुरंत उस मेसेज का जवाब देना है । आपको तुरंत bank से संपर्क करना है । और अगर ऐसा होता है तो इस प्रक्रिया के तहत आपका पैसा बहुत ही आसानी से वापस आ सकते हैं । ये आपको RBI के तरफ से सुविधा दी जाती है ।
5) लेकीन कभी भी अगर आप किसी को पैसा ट्रांसफर करे तो आप बहुत ज्यादा सावधानी बरतें ।
6) पैसा कटने के बाद जो मैसेज आया है उसको अच्छे तरह से देख ले । पढ़ ले । अच्छे से परख ले ।
( Note ) दोस्तो अगर आपका भी पैसा गलती से दूसरे के bank account में पैसा चला जाता है तो आप हमारे बताए गए टिप्स को जरूर follow करे । अगर आपके मन में कोई सवाल है या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । हम आपके हर सवालों का ज़बाब देते हैं ।
अगर आपको ये जानकारी अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तो के पास भी जरूर करे । ताकी उसका भी पैसा कभी गलत एकाउंट में चला जाएं तो वो भी वापस ले सके । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment