दोस्तों पुराने Mobile Computer से सोना कैसे निकलता है । दोस्तों Apple Company ने अपने खराब Mobile और कंप्यूटर से करीब 264 Crore का सोना निकाला है । जब आपका Comptuer और Mobile खराब हो जाता है । तो आप उसे कबाड़ में फेक देते हैं ।
लेकिन आपको ये मालुम पड़ जाए । की इन कबाड़ में पड़े । Mobile और Comptuer में सोना भरा है । तो फिर क्या करेंगे आप । ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लग रही होगी । लेकिन ये पूरी तरह सच है ।
अब आपने Apple Company के बारे में सुना ही होगा । लेकिन दुनिया भर में कई ऐसे कंपनिया है । जो आपकी इस Mobile और Computer के कबाड़ से ही करोड़ो रूपया कमा रही है । और वो भी उस से सोना निकालते हैं । अब आपको हमारे बातों पर एकिन तभी होगा । जब आप इस आर्टिकल को पुरा पढ़ोगे ।
मोबाइल में सोना कैसे निकलता है । मोबाइल में सोना होता है या नहीं
दोस्तो ये बात सच है कि Mobile और Computer में सोना होता है । आपके mobile phone की जितने भी सर्किट होते हैं । इन सब में सोना होता है । आप अपने Sim Card को देखा होगा । Sim card में Golden Colour की चमक होती है । वो भी Gold होता है ।
आपने Mobile phone की अंदर देखा होगा । की बहुत सारे Golden Colour के छोटे छोटे डाउट्स बने होते हैं । वो भी Gold का अंश होता है । आपके Electric Device में जितने भी Mather Board होते हैं । उन सब ने हल्का हल्का Gold जरूर होता है । इन सब में Gold की Coding की जाती है ।
यहां वायर कॉपर की होती है लेकिन उसमें Gold की Coding की जाती है । Mather Board के अंदर जितने भी प्रोसेसर होते हैं । उन सब में भी Gold की प्लेटिंग की जाती है ।
भारत में फिलहाल बहुत छोटे स्किल्स पर Electric Device से Gold निकालने का काम किया जा रहा है । लेकिन Us , England में ये काम बहुत बड़े लेवल पर किया जाता है । इस से कंपनियां करोड़ो रूपया कमाती हैं । चीन में Electric Device से सोना निकाल कर दोबारा Mobile में सेट किया जाता है ।
मोबाइल में सोना क्यों होता है ?
दोस्तों Gold नमी की वजह से रिएक्ट नही करता है । जब की चांदी मोसियर को सबसे ज्यादा रिएक्ट करती है । आप ने देखा होगा कि आपके घरों में जो चांदी की ज्वैलरी होती है । वो जल्द ही काली पड़ने लगती है । लेकिन सोना नमी के साथ रिएक्ट नही करता । जिससे उसमें कोई बदलाव नहीं आता है । Gold ज्यादा गर्म नही होता है । इस से आपके mobile की नमी ज्यादा बढ़ जाती है ।
मोबाइल से सोना कैसे निकाला जाता है ?
दोस्तो कचरों की डिब्बे से काम की चीजों को अलग किया जाता है । जेसे मदर बोर्ड प्रोसेसर वगैरा वगैरा । इसके बाद इन पार्ट्स को मशीन के द्वारा छोटे छोटे पार्ट्स में बदल दिया जाता है । इसके बाद इन सभी को Intrix And Pani में डाला जाता है । इसके बाद पानी धीरे धीरे उबालना शुरू हो जाता है ।
इसके बाद धीरे धीरे सारे कचरे से Gold अलग हो जाता है । और गोल्ड की छोटे छोटे टुकड़े पानी में तैरने लगते हैं । फिर इसे अलग इक्का किया जाता है । और सोने गलाने वाले बर्तन में रखा जाता है । जिसके बाद जो कचरे होते हैं । वो राख के रुप में जल जाती है । बाकी बचे E कचरे को उसी भटी में डाल दिया जाता है ।
पुरे E कचरे को 1700 डिग्री गर्म करने के बाद उसे निकाल कर और एसिड से साफ कर कॉपर को अलग कर दिया जाता है। इस पूरी तरह से लाल गर्म हो चूके E कचरे को निकाल कर उसमे बचे आयरन एलिमेंट्स को उस से अलग कर दिया जाता है ।
इसके बाद बचे एलिमेंट्स को फिर से एसिड में डाला जाता है । इस रियेक्सन के बाद जो बचता है । वो होता है Gold आनी की सोना । दोस्तो हम मोबाइल को बेकार का चीज समझ कर फेक दिया करते हैं । और उसी चीज़ से लोग करोड़ो रूपया का सोना निकाल रहे हैं ।
मोबाइल में सोना कितना परसेंट होता है ?
दोस्तो आपको बता दें कि एक Smartphone में करीब 30 मिली ग्राम सोना तक हो सकता है । बता दें कि एप्पल कंपनी ऐसे लाखो Iphone Computer की Recyling हर साल करता है । जिनमे सोना होता है । Apple ने कुछ साल पहले Phone और Computer से 264 Crore का सोना निकाला था ।
तो दोस्तों आप ने देखा कि किस प्रकार आपके द्वारा फेका गया कचरा फ़ोन से लाखों करोड़ों रूपया कमा रहे हैं । मतलब आप 20 हजार रुपया लगाकर मोबाइल खरीद लेते हैं । और पुराना हो जानें के बाद आप उसे बेच देते हैं । और उसी से सोना निकाला जाता है ।
साफ़ तौर पर कहा जाएं तो लोग Public आनी लोगों को पागल बना कर अरबों खरबों की कमाई कर रहे हैं । इसलिए कभी भी आपको अपना फ़ोन नही बेचना चाहिए । बल्कि आपका जो विचार हैं ।
सो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । तो क्या आपके मन में कोई सवाल है । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment