Tuesday, August 8, 2023

prem rawat.com in hindi

  

Prem Rawat ( Mahraj Ji ) दोस्तों अगर आपके कोई गुरू नही है । तो फिर आपके जिंदगी कोई काम का नही है । क्योंकि हमारे जिंदगी में गुरू होना बेहद जरूरी है । 

prem rawat.com in hindi

जिस प्रकार भगवान बजरंग बली ने सूर्य देव को अपना गुरु बनाकर उस से ज्ञान प्राप्त किया था । उसी प्रकार आप Prem Rawat जी को अपना गुरु बनाकर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं । लेकिन आपको जिंदगी का मतलब समझना है तो फिर आपको किसी ना किसी को अपना गुरु बनाना होगा । तभी आप आगे बढ़ सकते हैं । 


अगर आप गुरू किसी को बनाना चाहते हैं । तो सबसे Best Prem Rawat जी महराज है । क्योंकि इसके आयु 65 साल हो गए हैं । और आज तक इसके ऊपर कोई कलंक नही आया है । ये सभी को अच्छे नज़र से देखता है । 


prem rawat.com in hindi

Prem Rawat सभी को शांति का संदेश देता है । और आप आत्मा को कैसे Control कर सकते हैं । इसके बारे में आपको बताता है । प्रेम रावत जी के बारे में आपको जितने भी बताए उतना ही कम है । अगर आप इसे गुरु मानते हैं तो आप इसके बारे मै भली भांति जानते होंगे । 


सो आज के इस छोटा सा आर्टिकल में हम आप सभी को prem rawat जी के बारे में कुछ जानकारी देने वाले है । जो आप सभी को बेहद ही ज्यादा पसंद आयेगा । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं । 


Prem Rawat website 

दोस्तों Prem Rawat जी के लोगो ने एक Website बनाया है । जिसका पता www.premrawat.com है । इसमें आपको Prem Rawat जी के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा । जेसे इसके द्धारा लिखे गए Book , प्रोग्राम कहा होने वाला है । और आप इस से कैसे मिल सकते हैं । 


साथ ही और ढेरो सारे जानकारी दी गई है । जिसे आप पढ़ सकते हैं । इसमें आपको सारे जानकारी Prem Rawat जी के बारे में ही मिलेगा । और आप इसके Book को भी download कर सकते हैं । 


Prem Rawat ji ka gyan kaise le ? 

Prem Rawat जी के ज्ञान लेने के लिए आपको सत्संग में जाना होगा । अगर आप नए हैं तो आपको Aadhar card जैसा Id दिया जाएगा । जिसे आपको हर सत्संग में लेकर जाना होता है । 


अन्यथा आप Id लेकर नही जाते हैं । तो शायद आपको अंदर जाने की परमिशन ना मिल सकता है । और आप इस Id को लेते हैं तो आप प्रेमी बन जायेगा । और आप इसके सारे प्रोग्राम को देख पायेंगे । 


प्रेम रावत जी का खुबसूरत आरती ? 

जब आप Prem Rawat जी के सत्संग सुनने के लिए जायेंगे । तो सबसे पहले इसके आरती की जाते हैं । उसके बाद ही आपको प्रवचन सुनाया जाता है । अगर आप Prem Rawat जी के आरती को सुनना चाहते हैं । तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं । ये सबसे अच्छा आरती है


सॉरी दोस्तों वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन बंद कर दिया है । जिसके कारण हम आप सभी को वीडियो नही दे सकते हैं । लेकिन आप You tube पर Search कर सकते हैं । Dhayan re Mulayam guru re murti ये वाला आप भजन सुन सकते हैं । 

Prem Rawat ji se kaise mile ? 

दोस्तों Prem Rawat जी से मिलना हमारे और आपके वश की बात नही है । फ़िर भी आप इसे हकीकत में देखना चाहते हैं । तो इसका प्रोगाम न्यू दिल्ली , कोलकाता जेसे शहरों में Prem Rawat जी आते हैं । और लोगों को शांति का संदेश देते हैं । 


अगर आप वहा पर जाते हैं । तो आप उसे अपने आंखो से देख सकते हैं । और उनके पैर को छू सकते हैं । आनी की आप उनके दर्शन को कर सकते हैं । लेकिन आप उनसे बात नही कर सकते हैं । 


Prem Rawat ji ka janam ? 

प्रेम रावत जी जन्म की तारिक और समय :- 10 दिसंबर 1957 ( आयु 65 वर्ष ) हरिद्वार

पत्नी :- मैरोलिन रावत ( विवा. 1974 ) 

बच्चे: प्रेमलता रावत हडसन , हैंस पाल रावत , अमर रावत , दया रावत 

भाई : सत्यपाल महराज , धरम पाल , सावित्री , माही पाल 

माता - पिता :- हंस जी महराज , राजेश्वरी देवी 


प्रेम रावत जी कितने भाषाओं में बोलता है ? 

प्रेम रावत जी 100 से भी ज्यादा भाषाओं में बात करता है । इतना ही नहीं इसका चर्चा भारत के अलावा सभी देशों में होता है । आप इसके विदेशी विडियो को भी You tube पर देख सकते हैं । इतना ही नहीं भारत के कई राज्य के भाषा में Prem Rawat जी बोल सकते हैं । 


( Note ) दोस्तों Prem Rawat जी को कई लोग भगवान मानते हैं । तो कई लोग इसे गुरू मानते हैं । ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप Prem Rawat जी को क्या मानते हैं । 


हमारे गांव में Prem Rawat जी के कई भक्त है । और हमारे माता पिता भी इन्हे भगवान मानते हैं । इसलिए हम आप सभी को इसके बारे मै इतना जानकारी दे पाएं हैं । वरना हम इसके बारे मै थोड़े ना जानते हैं । 


सो दोस्तो क्या आप भी प्रेम रावत जी को अपना गुरु मानते हैं । तो कॉमेंट बॉक्स में जय सचिदानंद जरूर लिखे । और आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । या फ़िर आपके मन में कोई सवाल है । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । 


इसी प्रकार से आप जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । इसमें आपको हर छोटी मोटी जानकारी मिल जायेंगे । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

1 comment:
Write comment
  1. आपको प्रेम रावत के बारे में लोगों को बताने के लिय उनके आफियल लिंक का प्रयोग करना चाहिय - इस तरह उनके बारे में तोड्मरोड़कर लिखना सही नहीं है!
    उनका लिंक इस प्रकार है -
    https://www.premrawat.com/hi/

    ReplyDelete