देश के हर नागरिक के पास Bank Account यानी खाता होता है । और जिसका Bank Khata नही था । उसकी कसर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना लागू कर सभी के बैंक खाते खुलवा दिया गया है ।
वैसे जब खाता किसी भी बैंक में ओपन होता है । तो हम लोगों को Debit Card ( ATM Card ) दिया जाता है । और इस Atm card का इस्तेमाल हम लोग पैसे Transfer या फ़िर पैसे निकालने के लिए atm card का यूज करते हैं । लेकिन atm card में बहूत ही बडी रहसय हैं । जो हम आपको बताएंगे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
How to Claim ATM Card Insurance after Death in Hindi
दोस्तों Debit Card ( Atm card ) के साथ हम लोगों को Insurance मिलता है । लेकिन 99% ऐसे लोग हैं । जिन्हे ये पता नही है । कि आपके Debit card आपके Insurance भी ले कर चलता है ।
Bank जब atm card जारी करता है तो वो अपने सभी ग्राहकों को 25000 रूपए से लेकर 5 Lakh रुपया तक का बीमा उपलब्ध कराता है । तो Card के इस बीमा में विकलांगता से लेकर मौत होने तक के सारी मुआवजा का प्रदान होता है ।
Debit cards Insurance Information in Hindi ?
मतलब जिस दिन से आपके हाथ में ATM Card आया उसी दिन से आपका बीमा शुरू हो गया । इसके लिए बैंक कोई चार्ज भी नही लेता है । इस बीमा नियम के अनुशार अगर किसी atm धारक का किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है ।
तो उस atm धारक के परिवार के किसी भी सदस्य को 2 महीने से लेकर 5 महीने के अंदर उस bank में जाना होगा । जहां एटीएम धारक का खाता खुला था । और वहा पर एक Appilcation Form भरना होगा ।
किस - किस एटीएम कार्ड पर कितने रूपया मिलेगा ?
Master Platinum Card Par 5 Lakh
SBI Platinum Card par 2 lakh
Visa Card par 2 lakh
Classic Card par 50000 Thousand
Kisan Debit Card par 50000 Thousand
PNB Mitra Card Card 25 Thousand
तो आप ये जान गए होगे कि किस प्रकार के एटीएम कार्ड पर आपको कितने पैसे मिलेंगे । अब चलिए आपको ये बता देते हैं कि ये पैसा आपकों कोन देगा । और आप किस प्रकार से ले सकते हैं।
ATM Card Insurance claim turm and conditions ?
जब आप बैंक के पास मुआवजा का दावा करने के लिए जायेंगे । तो सबसे पहले आपको ये देखना होगा । कि जिस वक्ति का मुआवजा लेने जा रहें हो । वो खाता Activate है या नहीं ।
मतलब उस कार्ड के जरिए पिछले 45 दिनों के अंदर ट्रांसजेक्शन हुए है या नहीं । यदी ट्रांजेक्शन हुवा हैं । तो आपको अपने खाते के लिए बीमा राशि के बारे में पता है तो आवेदन करे । और आपको आपके कार्ड का बीमा राशि जरूर मिल जायेगा ।
Atm card Insurance Ka paisa nahi de raha hai to kya kare ?
यदि बैंक आपको मुवाजा नही देती है । और किसी तरीके से आपके पैसे देने से मना करती है । तो आपको घबराने के बिल्कुल भी जरुरत नहीं है । आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट दस्तावेज को लेकर कंजूमर कोर्ट के पास जा सकते हैं ये आपका मौलिक अधिकार है ।
ATM Card Insurance claim Form
आपको Atm card Insurance Claim Form नही मिल रहा है । तो आप नीचे में दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं । और बैंक में जमा दे सकते हैं ।
( Note ) आपके पास 5 Bank account का atm card हैं । या फ़िर 3 Bank account का atm card हैं । तो इसका मतलब यह नहीं है । कि आपको सभी bank के atm card में पैसा दिया जाएगा । ऐसा बिलकुल भी नहीं है ।
इसलिए आपको वही एटीएम कार्ड ले कर जाना है । जिसमे आपको ज्यादा अमाउंट मिल सकें । हम आपको सभी Atm card के Insurence पर मिलने वाले पैसे के बारे में आपको ऊपर में बता दिया हूं । जिसे आप पढ़ सकते हैं ।
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आप ये समझ गए होगे कि आप के पास जो ATM Card है । वो एटीएम कार्ड आपको कभी पैसे भी दे सकता है । आपके मन में कोई सवाल है । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी देश दुनिया की ख़बर पढ़ना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment